ETV Bharat / city

6 साल की बच्ची से अश्लील हरकतें करने वाले को 20 साल की कैद - पानीपत जिला अदालत

पानीपत अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुखप्रीत सिंह की अदालत ने 6 साल की मासूम बच्ची से अश्लील हरकतें करने के मामले में दोषी को 20 साल की सजा सुनाई है. मामला में 3 साल चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दोषी को 55 हजार का जुर्माना भी लगाया है.

दोषी को 20 साल की सजा
दोषी को 20 साल की सजा
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 8:31 PM IST

पानीपत: 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में पानीपत जिला अदालत ने दोषी को 20 साल की सजा (obscene acts with 6 years old girl) सुनाई है. इसके अलावा 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसे ना चुकाने पर एक साल की अतिरिक्त कैद काटनी होगी. दोषी का नाम हरदीप सिंह उर्फ शेरा है.

3 साल पहले का मामला- मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला 3 साल पहले (obscene acts with innocent girl in panipat) का है. 1 सितंबर 2019 को 6 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ संत भाई नारायण सिंह गुरुद्वारा में पाठ करने गई थी. जहां बच्ची शौचालय में गई और उसकी मां बाहर की इंतजार करने लगी. जिस वक्त बच्ची शौचालय में थी, उस वक्त वहां हरदीप उर्फ शेरा भी मौजूद था. जिसने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और शोर करने पर उसे शौचालय में बंद करने की धमकी भी दी. काफी देर तक बच्ची जब शौचालय से बाहर नहीं आई तो मां ने अंदर पहुंच गई. उसी वक्त हरदीप बच्ची की मां को धक्का देकर मौके से फरार हो गया

बच्ची ने सुनाई आप बीती- जिसके बाद 6 साल की मासूम ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. मां ने इसकी शिकायत किला थान पुलिस को दी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई, पानीपत के सरवर मोहल्ले का ही रहने वाला था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कबूलनामा और 20 साल की सजा- पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने कबूल किया कि उसने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की. इस मामले में लगभग तीन साल सुनवाई चली. इस दौरान पुलिस की ओर से कई गवाह भी पेश किए गए. मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुखप्रीत सिंह की अदालत ने मासूम से अश्लील हरकतें करने के दोषी हरदीप को 20 साल की सजा सुनाई और साथ ही 55 हजार रुपये का जुर्माना भी (20 years of imprisonment for doing obscene acts) लगाया. अगर दोषी ये जुर्माना नहीं चुकाता है तो सजा की अवधि एक साल और बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पानीपत: 6 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में पानीपत जिला अदालत ने दोषी को 20 साल की सजा (obscene acts with 6 years old girl) सुनाई है. इसके अलावा 55 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसे ना चुकाने पर एक साल की अतिरिक्त कैद काटनी होगी. दोषी का नाम हरदीप सिंह उर्फ शेरा है.

3 साल पहले का मामला- मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला 3 साल पहले (obscene acts with innocent girl in panipat) का है. 1 सितंबर 2019 को 6 साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ संत भाई नारायण सिंह गुरुद्वारा में पाठ करने गई थी. जहां बच्ची शौचालय में गई और उसकी मां बाहर की इंतजार करने लगी. जिस वक्त बच्ची शौचालय में थी, उस वक्त वहां हरदीप उर्फ शेरा भी मौजूद था. जिसने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करने लगा और शोर करने पर उसे शौचालय में बंद करने की धमकी भी दी. काफी देर तक बच्ची जब शौचालय से बाहर नहीं आई तो मां ने अंदर पहुंच गई. उसी वक्त हरदीप बच्ची की मां को धक्का देकर मौके से फरार हो गया

बच्ची ने सुनाई आप बीती- जिसके बाद 6 साल की मासूम ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. मां ने इसकी शिकायत किला थान पुलिस को दी. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई, पानीपत के सरवर मोहल्ले का ही रहने वाला था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अगले ही दिन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कबूलनामा और 20 साल की सजा- पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने कबूल किया कि उसने मासूम बच्ची के साथ अश्लील हरकतें की. इस मामले में लगभग तीन साल सुनवाई चली. इस दौरान पुलिस की ओर से कई गवाह भी पेश किए गए. मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुखप्रीत सिंह की अदालत ने मासूम से अश्लील हरकतें करने के दोषी हरदीप को 20 साल की सजा सुनाई और साथ ही 55 हजार रुपये का जुर्माना भी (20 years of imprisonment for doing obscene acts) लगाया. अगर दोषी ये जुर्माना नहीं चुकाता है तो सजा की अवधि एक साल और बढ़ जाएगी.

ये भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.