पानीपत: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार सुबह पानीपत के भावना चौक के पास मनी ट्रांसफर का काम करने वाले सेवा केंद्र के संचालक से दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर तीन बदमाशों ने लगभग 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सेवा केंद्र के संचालक महेश बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वे मनी ट्रांसफर का काम करते हैं और एसबीआई व एचडीएफसी बैंक की फ्रेंचाइजी लेकर मनी ट्रांसफर करते हैं. उनका हमेशा कैश का ही काम रहता है.
मंगलवार सुबह जैसे ही वे अपने केंद्र पर आए तो पहले एक बदमाश हेलमेट लगाकर अंदर घुसा, उसके पीछे-पीछे दो बदमाश और आए जिन्होंने आते ही उनके ऊपर पिस्तौल तान दी और कैश की मांग की. बदमाश वहां से सारा कैश लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड के लिए कराई पत्नी की हत्या, बार डांसर के साथ चल रहा था पति का चक्कर
बदमाशों ने साथ ही महेश को कहा कि अगर शोर मचाया या कुछ हरकत की तो वे उसे गोली मार देंगे. ये पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि, पानीपत में लगातार लूट व चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं और कहीं ना कहीं पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं कि आखिर इन वारदातों पर कब तक काबू पाया जाएगा. लूट की इस वारदात के बाद आस पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करने के बाद रंग बदलकर करता था स्नेचिंग, धरा गया