ETV Bharat / city

पंचकूला में मुख्य मार्गों पर नहीं खुल सकेंगे शराब के ठेके, विधानसभा स्पीकर ने दिए आदेश - पंचकूला मुख्य मार्ग शराब ठेका बैन

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं कि पंचकूला में मुख्य मार्गों पर शराब के ठेके नहीं खुल सकेंगे.

panchkula main roads wine shops
panchkula main roads wine shops
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 6:32 PM IST

चंडीगढ़: पंचकूला के मुख्य मार्गों पर अब शराब के ठेके नहीं खुल सकेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पॉलिसी में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि आगामी वर्ष में पंचकूला के मुख्य मार्गों और पार्कों में ठेके ना स्थापित किए जाएं.

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस संबंध में सोमवार को उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इसके लिए उपयुक्त नीति बनाकर निर्धारित स्थानों पर ही ठेके स्थापित करने की अनुमति दी जाए.

पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर खुले ठेकों पर दिखाई सख्ती

पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर खोले गए शराब के ठेकों पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सख्ती दिखाई. बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक महावीर कौशिक, इस्टेट ऑफिसर अनिल दून और आबकारी एवं कराधान विभाग के नियंत्रक प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मोरनी क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में किया जाएगा विकसित- ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर ठेके खोल दिए गए हैं, जिससे शहर के आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एमडीसी में राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी पार्क के पास खोले गए ठेके पर गम्भीर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कई सेक्टरों में पार्कों और सार्वजनिक स्थलों में ठेके खोल दिए गए हैं, जो सभ्य समाज में शोभा नहीं देते.

मुख्य मार्ग पर ठेका, कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कमांड अस्पताल के पास भी मुख्य मार्ग पर ठेका खोल दिया गया है. इससे ऐसा लगता है कि जैसे शराब पसंद राहगीरों की ही सुविधा का ध्यान रखा गया है, शहरवासियों के हितों का नहीं. गुप्ता ने कहा कि ऐसे स्थानों पर शराब के ठेके खोलने से जहां आम जनमानस को असुविधा होती है, वहीं ये कानून व्यवस्था के लिए भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बना नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़: पंचकूला के मुख्य मार्गों पर अब शराब के ठेके नहीं खुल सकेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पॉलिसी में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि आगामी वर्ष में पंचकूला के मुख्य मार्गों और पार्कों में ठेके ना स्थापित किए जाएं.

अधिकारियों को दिए निर्देश

इस संबंध में सोमवार को उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इसके लिए उपयुक्त नीति बनाकर निर्धारित स्थानों पर ही ठेके स्थापित करने की अनुमति दी जाए.

पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर खुले ठेकों पर दिखाई सख्ती

पंचकूला में सार्वजनिक स्थानों पर खोले गए शराब के ठेकों पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सख्ती दिखाई. बैठक में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्रशासक महावीर कौशिक, इस्टेट ऑफिसर अनिल दून और आबकारी एवं कराधान विभाग के नियंत्रक प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मोरनी क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में किया जाएगा विकसित- ज्ञानचंद गुप्ता

ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में अनेक महत्वपूर्ण स्थानों पर ठेके खोल दिए गए हैं, जिससे शहर के आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एमडीसी में राजीव गांधी सूचना प्रौद्योगिकी पार्क के पास खोले गए ठेके पर गम्भीर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि कई सेक्टरों में पार्कों और सार्वजनिक स्थलों में ठेके खोल दिए गए हैं, जो सभ्य समाज में शोभा नहीं देते.

मुख्य मार्ग पर ठेका, कानून व्यवस्था के लिए ठीक नहीं

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि कमांड अस्पताल के पास भी मुख्य मार्ग पर ठेका खोल दिया गया है. इससे ऐसा लगता है कि जैसे शराब पसंद राहगीरों की ही सुविधा का ध्यान रखा गया है, शहरवासियों के हितों का नहीं. गुप्ता ने कहा कि ऐसे स्थानों पर शराब के ठेके खोलने से जहां आम जनमानस को असुविधा होती है, वहीं ये कानून व्यवस्था के लिए भी ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बना नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पोंड, ज्ञानचंद गुप्ता ने किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.