पंचकूला: उत्तराखंड के लोक गायक गुंजन डंगवाल (Uttarakhand singer dies in road accident in panchkula) की शनिवार को हरियाणा के पंचकूला जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई. सूचना पाकर चंडीमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
उत्तराखंड के युवा लोक गायक और संगीतकार गुंजन डंगवाल (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. शनिवार को पंचकूला में उनकी गाड़ी एक चौराहे से टकरा गई. हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते उनकी मृत्यु हो गई. हादसे के बाद पंचकूला चंडीमंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक गुंजन शनिवार सुबह उत्तराखंड से चंडीगढ़ अपनी गाड़ी से जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक अपनी स्विफ्ट कार से चंडीगढ़ के रास्ते डंगवाल सुबह करीब 4 बजे रामगढ़ से होते हुए सेक्टर-23 डंपिंग ग्राउंड के पास पहुंचे. उसी समय उनकी गाड़ी एक चौक से टकराई गई और गाड़ी लॉक हो गई. किसी राहगीर ने घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गाड़ी का शीशा तोडकर गुंजन को बाहर निकाला. घायल गायक को पुलिस ने उपचार के लिए पंचकूला सेक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने गुंजन को मृत घोषित कर दिया. इलेक्ट्रिकल से बीटेक सिंगर गुंजन को गायन और संगीत के क्षेत्र में काफी रुचि थी. जिससे गुंजन ने कम समय में गायन और संगीत में काफी फेमस हो गये थे. उनके आकस्मिक निधन पर लोक संगीत, सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों ने गहरा दुख जताया है.