पंचकूला: हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पंचकूला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर माह में हो सकते हैं. आर्कोलॉजी और म्यूजियम डिपार्टमेंट के सेमिनार के समापन समारोह में शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि इस बार बीजेपी 75 पार के लक्ष्य को हासिल करेगी.
'विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 75 पार का लक्ष्य'
हरियाणा के रोहतक में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जेपी नड्डा के पहुंचने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा 2 दिन रोहतक में कार्यकर्ताओं के साथ रहे. जिन्होंने बूथ पर चलो का मूल मंत्र प्रमुखों को दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का 75 पार का लक्ष्य रखा गया है और इस बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर में हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- वर्दी में नजर आएंगे फरीदाबाद के ऑटो चालक, अपराध रोकने की कोशिश
'राखीगढ़ी की सभ्यता हड़प्पा सभ्यता से भी 900 साल पुरानी'
इससे पहले शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि हिसार के राखीगढ़ी में हुई खुदाई से जो अवशेष मिले हैं. उसमें पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को सिद्ध किया है कि राखीगढ़ी की सभ्यता हड़प्पा सभ्यता से भी 900 साल पुरानी है. उन्होंने कहा कि यहां सरस्वती के अवशेष भी मिले हैं. हरियाणा विधानसभा सत्र पर बोलते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस बार का सत्र रूटीन का सत्र रहेगा.