ETV Bharat / city

कभी बाल काट दिए जाते तो कभी मूछें, जानें कैसे हुआ अवैध नशा मुक्ति केंद्र का पर्दाफाश - लोगों से की जाती थी मारपीट

जिले में अवैध रूप से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने नशा केंद्र से 23 लोगों को छुड़वाया.

नशा मुक्ति केंद्र पर छापेमारी
author img

By

Published : May 31, 2019, 11:02 AM IST

पंचकूला: जिले में नशा मुक्ति केंद्र का खौफनाक सच सामने आया है. पूरा मामला पिजौंर के गांव जल्लाह का है. जहां अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने उस जगह छापा मारा और 23 लोगों को छुड़वाया.

अवैध रूप से चलाया जा रहा था नशा मुक्ति केंद्र
इस पूरे मामले पर डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर डॉक्टर आदित्य ने कहा कि अवैध रूप से चलाए जा रहे इस नशा मुक्ति केंद्र के अंदर कुछ लोगों को बंद करके रखा गया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों की होती थी पिटाई
उन्होंने बताया कि मुक्त करवाए गए लोगों को ना खाने के लिए पर्याप्त खाना मिलता था और ना ही कमरों से बाहर जाने की इजाजत थी. इतना ही नहीं इन्हें बुरी तरह पीटा भी जाता था. इसके अलावा किसी के सिर के बाल काट दिए गए, तो किसी की आधी मूछें काट दी जाती थीं. उन्होंने बताया कि संचालकों के अत्याचारों से कई लोगों के मानसिक संतुलन तक बिगड़ गए.

पंचकूला: जिले में नशा मुक्ति केंद्र का खौफनाक सच सामने आया है. पूरा मामला पिजौंर के गांव जल्लाह का है. जहां अवैध नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने उस जगह छापा मारा और 23 लोगों को छुड़वाया.

अवैध रूप से चलाया जा रहा था नशा मुक्ति केंद्र
इस पूरे मामले पर डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर डॉक्टर आदित्य ने कहा कि अवैध रूप से चलाए जा रहे इस नशा मुक्ति केंद्र के अंदर कुछ लोगों को बंद करके रखा गया था.

क्लिक कर देखें वीडियो

लोगों की होती थी पिटाई
उन्होंने बताया कि मुक्त करवाए गए लोगों को ना खाने के लिए पर्याप्त खाना मिलता था और ना ही कमरों से बाहर जाने की इजाजत थी. इतना ही नहीं इन्हें बुरी तरह पीटा भी जाता था. इसके अलावा किसी के सिर के बाल काट दिए गए, तो किसी की आधी मूछें काट दी जाती थीं. उन्होंने बताया कि संचालकों के अत्याचारों से कई लोगों के मानसिक संतुलन तक बिगड़ गए.




---------- Forwarded message ---------
From: jayant mothsara <j.mothsara@gmail.com>
Date: Thu, May 30, 2019 
Subject: 30 may 2019 nasha kendr se mukti news kalka – Jayant mothsara
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 

कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा/फाइल-FOLDER KALKA 30 may/FILE-2/FEED BY FTP.

SLUG - 30 may 2019 nasha kendr se mukti news kalka – Jayant mothsara

अवैध नशा मुक्ति केंद्र में 23 नशा पीड़ितों को बदत्तर हालत में एक कमरे में रखा बंदी बनाकर !

डिस्ट्रीक सोशल वैल्फेयर अफसरों की टीम ने कराया मुक्त सभी को किया पुलिस के सुपर्द !

केंद्र संचालक मौके से हुए फरार ! परिजनों से केंद्र संचालक नशा छुड़ाने के नाम पर एंठते थे मोटी रकम !

एंकर -  पिंजौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव जल्लाह में एक प्राइवेट बिल्डिंग में अवैध रूप से चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र में 23 नशा पीड़ितों को बदत्तर हालात में सलाखों के पीछे एक कमरे में बंदी बना कर रखा हुआ था । गुप्त सूचना के आधार पर डिस्ट्रीक सोशल वैल्फेयर अफसरों की टीम ने छापेमारी कर उन्हें छुड़ाया और मेडिकल और आगे की जाँच के लिए किया पुलिस के सुपुर्द और अवैध नशा मुक्ति केंद्र को सील कर जिला प्रसाशन अधिकारीयों के ह्वाले कर आगे की जांच के लिए सौप दिया ! जानकारी मुताबिक़ अवैध तौर पर चलाए जा रहे इस नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुडाने के नाम पर पीड़ितों के परिजनों से मोटी रकम वसूली जाती थी !    

वी/ओ - डिस्ट्रीक सोशल वैल्फेयर ऑफिसर डॉ0 आदित्य ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह नशा मुक्ति केंद्र अवैध रूप से होम वैल्फेयर सोसाइटी के नाम से चलाया जा रहा था और जब यहां पर रेड पड़ी तो इसे चलाने वाले संचालक मौके पर मौजूद नहीं थे और कुछ कर्मचारी उनके आने पर वहां से गायब हो गये ! इस अवैध केंद्र में दिल्ली, गुडग़ांव, करनाल, चंडीमंदिर, बलटाना, पंचकूला आदि शहरों से आए नशे पीड़ितों को नशा छुड़ाने के नाम पर लाकर जबरदस्ती रोका हुआ था ! यहाँ पर उन्हें कई प्रकार की शारीरिक, मानसिक व कई अन्य प्रकार की यातनाऐं भी दी जाती थी जोकि गैरकानूनी है !

बाइट- डॉ आदित्य ( डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर ऑफिसर )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.