ETV Bharat / city

पंचकूला में टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में मिले 724 नए कोरोना मरीज

author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:07 PM IST

पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में पंचकूला में 724 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है.

COVID-19
COVID-19

पंचकूला: जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा है. पंचकूला में जहां मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई तो वहीं पिछले 24 घंटों में पंचकूला में 724 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 724 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि पंचकूला की कोविड लैब से हुई है. बताया जा रहा है कि 724 में से 253 मरीज पंचकूला जिले के शामिल है जिसमें 152 पुरुष व 101 महिलाएं शामिल हैं. पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बेड की किल्लत पर बोले अनिल विज- 70 फीसदी बेड पर दिल्ली के लोगों का कब्जा

बता दें कि पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि जिन तीन कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर 20 का 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति है, दूसरा मृतक बुजुर्ग पंचकूला के सेक्टर 15 का है जिसकी उम्र 78 वर्ष है, वहीं तीसरी मौत एक 66 साल की महिला की हुई है जोकि पंचकूला के सेक्टर 14 की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पंचकूला में अबतक 188 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है. मौजूदा समय में 2667 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज हैं, जबकि 16937 ऐसे मरीज है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. पंचकूला जिले में अब तक 271928 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और अबतक 235 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

पंचकूला: जिले में एक बार फिर कोरोना का कहर बरपा है. पंचकूला में जहां मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई तो वहीं पिछले 24 घंटों में पंचकूला में 724 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इन 724 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि पंचकूला की कोविड लैब से हुई है. बताया जा रहा है कि 724 में से 253 मरीज पंचकूला जिले के शामिल है जिसमें 152 पुरुष व 101 महिलाएं शामिल हैं. पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में बेड की किल्लत पर बोले अनिल विज- 70 फीसदी बेड पर दिल्ली के लोगों का कब्जा

बता दें कि पंचकूला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि जिन तीन कोरोना ग्रस्त मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर 20 का 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति है, दूसरा मृतक बुजुर्ग पंचकूला के सेक्टर 15 का है जिसकी उम्र 78 वर्ष है, वहीं तीसरी मौत एक 66 साल की महिला की हुई है जोकि पंचकूला के सेक्टर 14 की रहने वाली थी.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑक्सीजन की कमी से चार मरीजों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पंचकूला में अबतक 188 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है और इसके साथ ही पंचकूला में कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीजों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफा हो रहा है. मौजूदा समय में 2667 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज हैं, जबकि 16937 ऐसे मरीज है जो कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. पंचकूला जिले में अब तक 271928 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं और अबतक 235 स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.