पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार शाम और बुधवार सुबह तक कोरोना वायरस के 116 नए मामले सामने आए. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन 116 कोरोमा मरीजों में 23 हरियाणा विधानसभा के कर्मचारी हैं. जबकि कुछ मरीज अन्य जिलों और राज्य के शामिल है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी भूपेश्वर दयाल और कांग्रेस नेता रंजीता मेहता कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने बताया कि सभी 116 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में मंगलवार शाम तक कोरोना वायरस के 20 मरीज सामने आए थे. जिसके बाद कोरोना केसों की संख्या 1657 हो गई थी. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में कोरोना वायरस के 508 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक 1136 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. उन इलाकों को कंटेंनमेंट जोन बनाया जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों को घर तक सीमित किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि जिले में कोरोना सैंपल्स की संख्या बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें: थिएटर कमांड जिसके बनते ही भारतीय सेनाएं बन जाएंगी 'बाहुबली'