पंचकूला: जिला उपायुक्त ने बताया कि मुकेश कुमार आहूजा जिले में 2 पॉजिटिव मामले पंचकूला के आए है. इनमें से एक सेक्टर 7 और एक सेक्टर 26 से हैं. इन दोनों स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 155 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 118 कोरोना पॉजिटीव ठीक होकर घर जा चुके हैं. बाकी मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा द्वारा इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 63 अन्य जिलों और राज्यों के लोगों के मामले भी पॉजिटिव आए हैं.
उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 13206 लोगों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें से 12605 लोगों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 359 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी है.
ये भी पढ़िए: प्रदेश के किसानों को राहत, स्टाम्प ड्यूटी 2,000 रुपये से कम करके मात्र 100 रुपये हुई
उपायुक्त ने बताया कि जिले के 758 लोगों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं. इसके अलावा विदेश से आने वाले 25 लोगों में से 5 पल्लवी, 12 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में क्वारंटाइन किया गया है.