पंचकूला: जिले में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को पंचकूला में 243 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना के चलते एक बुजुर्ग महिला मरीज की मौत हुई है. मृतक महिला पंचकूला सेक्टर 9 की रहने वाली थी.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि मंगलवार को ज्यादातर उन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जो कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में थे. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों और उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. सीएमओ ने बताया कि पंचकूला में फिलहाल कोरोना के 1219 एक्टिव केस हैं. उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 72 प्रतिशत से अधिक हो गाया है.
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. मंगलवार को हरियाणा में 1795 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं करीब 2892 मरीज ठीक हुए. जिनको ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या किसानों को भरोसा देने का यही तरीका है?