पंचकूला: जिले की प्रीतम कॉलोनी, मंढावला, सकेतड़ी, सेक्टर 4, 15, 8, 12 A, सेक्टर 9, 2, नानकपुर कालका, एमडीसी सेक्टर 5, अभयपुर, सेक्टर 1, लोहगढ़, बलौटी, राजीव कॉलोनी, अब्दुलापुर, खेड़ा सीताराम, रायपुररानी, बडौना कलां, खंगेसरा, प्रसांत विहार में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर इन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया. वहीं इनके साथ लगते क्षेत्र को बफर जोन में बदल दिया.
कंटेनमेंट जोन में अधिकारियों की ड्यूटी
उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन के लिए अधिकारियों ड्यूटी लगा दी है. रायपुररानी के गांवों में एसडीएम पंचकूला को ओवरआल इंचार्ज और तहसीलदार जोगेंद्र शर्मा को उनका सहायक बनाया है. वहीं निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी को ओवर आल इंचार्ज और एसडीई राजेश खुराना को उनका सहायक बनाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन
इसी प्रकार नगर परिषद कालका में एसडीएम कालका राकेश संधु और तहसीलदार वीरेंद्र गिल को जिम्मेवारी सौंपी गई है. इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को रोगियों को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
किसको मिली कौन सी जिम्मेदारी
वहीं कंटेंनमेंट जोन और बफर जोन में नगर निगम आयुक्त सेनीटाईज करवाने का काम करेंगे. इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों को सेनिटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे. वहीं पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती और नाके लगवाने की जिम्मेदारी दी गई है.
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग को आवश्यक सेवाओं की पूर्ति और कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.