पंचकूला: जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने अभयपुर, सैक्टर 7, सैक्टर 16, सैक्टर 17 और कालका की फ्रेंड्स कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया. उपायुक्त के आदेशानुसार अभयपुर के मकान 289, 290 A, 290 B, 373 A से 373 B, सैक्टर 16 में मकान नंबर 514 से 516, 535, सैक्टर 17 में मकान नंबर 480 से 484, सैक्टर 7 में मकान नंबर 1027 और इनके साथ लगते खुले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा को इस कंटेनमेंट जोन की ओवर आल इंचार्ज बनाया गया है. इसमें एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे. इसी प्रकार एसडीएम कालका राकेश संधु को फ्रेंड्स कॉलोनी के कंटेनमेंट जोन का ओवल आल इंचार्ज और तहसीलदार वीरेंद्र गिल को उनकी मदद के लिए लगाए गया है.
आदेशानुसार सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को मरीज को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर-घर स्क्रीनिंग एवं सांस और फ्लू से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान और जांच करने का कार्य सौंपा गया है.
ये भी पढ़िए: खालिस्तानी ग्रुप के हेड गुरुपतवंत पन्नू ने हरियाणा पर गड़ाई निगाहें, गृह मंत्री ने हरियाणा पुलिस को किया अलर्ट
वहीं जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इन कंटेनमेंट क्षेत्र को सैनिटाईज करवाने और कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवं नाके लगवाने का कार्य करेंगें.
वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति, कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई. कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.