पंचकूला: जिला में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पंचकूला के सेक्टर-21 से सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहे हैं. जिले में लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच की जा रही है.
बता दें कि कोरोना वायरस का नया मामला सामने आने के बाद अब पंचकूला में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. वहीं पंचकूला में अब तक 25 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं. पंचकूला की सीमाओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज का बेटा डॉक्टर है जिनका नाम गिरीश है जो कि नागरिक अस्पताल में बतौर एमडी मेडिसिन कार्यरत है.
बता दें कि पंचकूला स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार का भी सेंपल ले रहा है ताकि सैंपल लिए जाने के बाद उन्हें भी आइसोलेट किया जा सके. बहरहाल स्वास्थ्य विभाग पंचकूला ने मोहनलाल को आइसोलेट कर लिया है और बीते दिनों मोहनलाल जिन लोगों के संपर्क में आया था. उन सभी की पहचान करने में स्वास्थ्य विभाग की जा रही है. ताकि उनके भी सेंपल लिए जा सकें.
ये भी पढ़िए: सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
बता दें कि पंचकूला में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के चलते 2939 व्यक्तियों के नमूने जांच के लिए भेजे. जिसमें से 2747 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए. साथ ही 154 व्यक्तियों के नमूने के परिणाम आने अभी बाकी है. जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं. बता दें कि कोरोना काल के दौरान पंचकूला स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है.