ETV Bharat / city

पंचकूला वासियों को जल्द मिलेगी आवारा कुत्तों से निजात

पंचकूला नगर निगम की बैठक में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुत्तों से निजात और पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करें.

Panchkula Municipal corporation meeting
पंचकूला वासियों को जल्द मिलेगी आवारा कुत्तों से निजात
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 9:21 PM IST

पंचकूला: पंचकूला नगर निगम द्वारा सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुत्तों से निजात और पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का हित सर्वोंपरि है और पार्षद लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है. जनप्रतिनिधि होने की दृष्टि से वे अपने-अपने वार्डों की समस्या से वो भलीभांति अवगत हैं. इसलिए वो अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप में निगम मेयर को दें. ताकि उनका समाधान किया जा सके.

उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव से राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर और स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में मिलकर निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि इसमें जनता की भागीदारी अति आवश्यक है. क्योंकि जनता के सहयोग के बिना हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते. इस दौरान बैठक में 23 मुद्दे रखें गए. बैठक में 31 मार्च तक बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के साथ- साथ 30 जून तक आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलवाने में सहमति हुई.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ के बाजारों में 10 फरवरी के बाद काटे जाएंगे अतिक्रमण के चालान

इस दौरान नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में गलियां और सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से आरंभ करने पर निर्णय लिया गया. साथ ही मरे हुए पशुओं के डिस्पोजल की दिशा में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई. वहीं विभिन्न सेक्टरों की सीमाओं के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया.

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने अंबाला क्लब पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर कसा शिकंजा

इस मौके पर निगम के आयुक्त आर. के सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में अपना पूर्ण सहयोग दें और अपने घर के आस -पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिए निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सफाई, सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के तहत पंचकूला में निगम ने टोल फ्री नंबर लागू करने की दिशा में देश के 12 शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों और निगम की टीम के सहयोग से पंचकूला को 56वें स्थान से नंबर वन पर लेकर आएंगे.

पंचकूला: पंचकूला नगर निगम द्वारा सेक्टर-1 स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सभी साथ मिलकर पंचकूला में बेसहारा पशुओं, आवारा कुत्तों से निजात और पंचकूला को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का हित सर्वोंपरि है और पार्षद लोकतंत्र की पहली सीढ़ी है. जनप्रतिनिधि होने की दृष्टि से वे अपने-अपने वार्डों की समस्या से वो भलीभांति अवगत हैं. इसलिए वो अपनी-अपनी समस्याओं को लिखित रूप में निगम मेयर को दें. ताकि उनका समाधान किया जा सके.

उन्होंने सभी पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव से राजनीति से ऊपर उठकर शहर को साफ सुथरा, आत्मनिर्भर और स्मार्ट सीटी बनाने की दिशा में मिलकर निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि इसमें जनता की भागीदारी अति आवश्यक है. क्योंकि जनता के सहयोग के बिना हम किसी भी प्रकार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते. इस दौरान बैठक में 23 मुद्दे रखें गए. बैठक में 31 मार्च तक बेसहारा पशुओं की समस्या से निजात दिलवाने के साथ- साथ 30 जून तक आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलवाने में सहमति हुई.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ के बाजारों में 10 फरवरी के बाद काटे जाएंगे अतिक्रमण के चालान

इस दौरान नगर निगम के अंतर्गत क्षेत्र में गलियां और सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 फरवरी से आरंभ करने पर निर्णय लिया गया. साथ ही मरे हुए पशुओं के डिस्पोजल की दिशा में 1 करोड़ 38 लाख रुपये की व्यवस्था की गई. वहीं विभिन्न सेक्टरों की सीमाओं के संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गेट बनवाने का निर्णय भी लिया गया.

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने अंबाला क्लब पर प्रॉपर्टी टैक्स नहीं भरने पर कसा शिकंजा

इस मौके पर निगम के आयुक्त आर. के सिंह ने पार्षदों से आग्रह करते हुए कहा कि वे स्वच्छता सर्वेंक्षण-2021 में अपना पूर्ण सहयोग दें और अपने घर के आस -पास की सफाई सुनिश्चित करने के लिए निगम के सफाई मित्रों का सहयोग लें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सफाई, सुरक्षा चैलेंजर स्कीम के तहत पंचकूला में निगम ने टोल फ्री नंबर लागू करने की दिशा में देश के 12 शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों और निगम की टीम के सहयोग से पंचकूला को 56वें स्थान से नंबर वन पर लेकर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.