ETV Bharat / city

मंत्री बनवारी लाल ने औचक निरीक्षण कर तीन कर्मचारियों को किया निलंबित

सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पंचकूला में औचक निरीक्षण कर तीन कर्मचारियों को निलंबित किया है. निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व रिकार्ड के रख-रखाव को उचित स्तर का नहीं पाया गया, जबकि कुछ शाखाओं के कार्य को मंत्री ने सराहा.

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:58 PM IST

BANWARI LAL
BANWARI LAL

पंचकूला: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गुरुवार शाम को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, पंचकूला के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री बनवारी लाल ने तीन कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश भी दिए. इसके अलावा, दो कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए.

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री बनवारी लाल ने रिकार्ड के रख-रखाव व सफाई में पाई गई कमी के कारण तीन कर्मचारियों, शुगर मिल शाखा के सहायक गमनदीप, लेखा परीक्षा शाखा के सेवादार कुलविन्दर सिंह, बजट शाखा के सेवादार सुमित दलाल को निलम्बित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास और मान्यता! फरीदाबाद के इस जंगल से अगर कोई लकड़ी ले गया तो जिंदा नहीं बचा

इसके अलावा, उन्होंने आरसीएस की निजी सचिव सुमन रानी के विरुद्ध स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर न बनाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए. इसी प्रकार, कार्यालय में स्थित आई.सी.डी.पी. शाखा में पदस्थ पुनर्नियुक्त सहायक टेक चन्द नैन को अनुपस्थित पाए जाने व रिकार्ड फाईल्स को वर्ष-2019 से लम्बित रखने का दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व रिकार्ड के रख-रखाव को उचित स्तर का नहीं पाया गया, जबकि कुछ शाखाओं के कार्य को मंत्री ने सराहा. मंत्री बनवारी लाल ने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा आरएस वर्मा को निर्देश दिए और कहा कि भवन के रख-रखाव के बारे में उचित निर्णय लिया जाए और कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ये भी पढ़ें- स्मैम स्कीम के तहत अनुदान राशि पर जल्द मिलेंगे कृषि यंत्र

पंचकूला: हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने गुरुवार शाम को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, पंचकूला के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री बनवारी लाल ने तीन कर्मचारियों को निलंबित करने के आदेश भी दिए. इसके अलावा, दो कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए.

औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री बनवारी लाल ने रिकार्ड के रख-रखाव व सफाई में पाई गई कमी के कारण तीन कर्मचारियों, शुगर मिल शाखा के सहायक गमनदीप, लेखा परीक्षा शाखा के सेवादार कुलविन्दर सिंह, बजट शाखा के सेवादार सुमित दलाल को निलम्बित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें- अंधविश्वास और मान्यता! फरीदाबाद के इस जंगल से अगर कोई लकड़ी ले गया तो जिंदा नहीं बचा

इसके अलावा, उन्होंने आरसीएस की निजी सचिव सुमन रानी के विरुद्ध स्टाफ का उपस्थिति रजिस्टर न बनाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए. इसी प्रकार, कार्यालय में स्थित आई.सी.डी.पी. शाखा में पदस्थ पुनर्नियुक्त सहायक टेक चन्द नैन को अनुपस्थित पाए जाने व रिकार्ड फाईल्स को वर्ष-2019 से लम्बित रखने का दोषी पाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए.

निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व रिकार्ड के रख-रखाव को उचित स्तर का नहीं पाया गया, जबकि कुछ शाखाओं के कार्य को मंत्री ने सराहा. मंत्री बनवारी लाल ने रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां हरियाणा आरएस वर्मा को निर्देश दिए और कहा कि भवन के रख-रखाव के बारे में उचित निर्णय लिया जाए और कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ये भी पढ़ें- स्मैम स्कीम के तहत अनुदान राशि पर जल्द मिलेंगे कृषि यंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.