पंचकूला: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए पंचकूला के श्री माता मनसा देवी मंदिर को आज शाम से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. आज शाम से अगले आदेश तक माता मनसा देवी मंदिर बंद रहेगा.
इस बारे में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की सेक्रेटरी शारदा प्रजापति ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर आज शाम से बंद किया जा रहा है, जो आगामी आदेशों तक बंद ही रखा जाएगा.
उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में नवरात्रों के दिनों में देश व विदेश से श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं और ऐसे में मंदिर को बंद करने का मकसद केवल यह है कि श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाया जा सके क्योंकि चैत्र मेला शुरू होने के बाद से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का ताता मंदिर में लग रहा था.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर को लेकर ये आदेश हुए जारी, जाने से पहले पढ़ लें
उन्होंने कहा कि भारी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर में आने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाता है. मंदिर को केवल श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया है, नवमी पर कन्या पूजन होगी और रोजमर्रा की तरह जिस प्रकार से मंदिर में पूजा अर्चना होती थी वह भी होती रहेगी.
हरियाणा में कोरोना का कहर जारी
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों ने हैरान कर दिया है. रोजाना रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमितों के आंकड़े सामने आ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 6,842 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 45,363 हो गई है.
इसके अलावा सोमवार को हरियाणा में कोरोना से 33 मौतें हुई हैं, जिसके बाद हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3448 हो गया है. वहीं पंचकूला में अब तक 172 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है और मौजूदा समय में पंचकूला में 2176 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तारीखों का हुआ एलान, जानिए कब होगा आयोजन