पंचकूला: बिजली विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला उस समय सामने आया जब गांव खेड़ी में गाय चरा रहे एक युवक को जोरदार करंट लगा. ये युवक जहां गाय चरा रहा था वहां 11,000 किलोवाट वाली बिजली सप्लाई की तार जमीन से मात्र 2-3 फुट ऊपर थी. गाय चरा रहा युवक जुल्फान इन तारों की चपेट में आ गया और उसे जोरदार करंट लगा.
नाकामी छुपाने के लिए पोल लगवाने पहुंचे बिजलीकर्मी
आसपास काम कर रहे लोगों ने करंट लगे युवक को बचाने के लिये मिट्टी में गड्ढा खोदकर युवक को मिट्टी में डाल दिया और उसके बाद उसे कस्बे के निजी अस्पताल में उपचार के लिये ले जाया गया. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई. युवक को करंट लगने के बाद बिजली विभाग के कर्मी तुरंत हरकत में आये और अपनी नाकामी छुपाने के लिये तार को जमीन से ऊपर उठाने के लिये पोल लगाने का काम शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: फीस बढ़ोतरी के चलते अभिभावकों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तो बिजली विभाग के कर्मी चुप्पी साधते हुए मौके से खिसकने लगे. जब इस बारे में बिजली विभाग के एसडीओ रविन्द्र ढाकला से बात की तो उन्होंने बताया कि वे घटनास्थल का मुआयना करेंगे और पूरी जानकारी के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ बता सकेंगे.