पंचकूलाः अवैध शराब की तस्करी के मामले में पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम हरमनदीप सिंह है जो पिंजौर के गांव बसोल का रहने वाला है. आरोपी हरमनदीप सिंह अवैध शराब सप्लाई करने का काम करता था.
डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त करते हुए गांव जट्टा माजरी के मजदीक थी जिस दौरान एक मुखबिर ने उन्हें सूचना दी कि हरमनदीप सिंह अवैध शराब बेचने का धंधा करता है और इस समय वो अपने मकान के पीछे खाली जगह पर झाड़ियों में काफी मात्रा में अवैध शराब रखे हुए है जिसे वो छुपकर बेचता है.
ये भी पढ़ेंः धर्म परिवर्तन के बिना शादी कानूनन अवैध, लिव-इन वैध : हाईकोर्ट
घर के पीछे छिपा रखी थी शराब
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर आरोपी के मकान के पीछे झाड़ियों में रेड की गई तो मौके पर झाड़ियों में 10 पेटी शराब मिली. पुलिस ने बताया कि बरामद हुई पेटियों में से 120 बोतल देशी शराब मिली है. पुलिस ने आगे बताया कि अवैध शराब मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 61(1)(a)-4-2020 हरियाणा आबकारी संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा.