पंचकूला: कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन की वजह से पंचकूला में अल्ट्रासाउंड करवाने आए लोगों में काफी गिरावट देखने को मिली है. पंचकूला नागरिक अस्पताल में लॉकडाउन से पहले 100 मरीजों का रोजाना अल्ट्रासाउंड होता था. लॉकडाउन के दौरान ये संख्या घटकर 15 तक पहुंच गई थी. अब जब लॉकडाउन में छूट दी गई है तो रोजाना करीब 40 लोग अल्ट्रसाउंड कराने पहुंच रहे हैं.
पंचकूला के नागरिक अस्पताल में चंडीगढ़, मोहाली के साथ-साथ पंचकूला से लगते हिमाचल प्रदेश के लोग अल्ट्रासाउंड करवाने आते थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से पंचकूला के बाहर से आने वाले मरीज पंचकूला के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से कई मरीजों को प्राइवेट अल्ट्रासाउंड केंद्रों का रुख करना पड़ा.
पंचकूला नागरिक अस्पताल के एमडी रेडियो डाइग्नोसिस डॉक्टर राजीव कपूर ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने से पहले पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में रोजाना करीब 100 मरीज अल्ट्रासाउंड करवाने आते थे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान रोजाना सिर्फ 15 से 20 इमरजेंसी मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जाता था. खासतौर पर वो महिलाएं जोकि गर्भवती थी और जिनकी डिलीवरी होनी थी. उन्होंने बताया कि अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद नागरिक अस्पताल में करीब 40 मरीजों का अल्ट्रासाउंड हो रहा है.
लॉकडाउन में 2 दिन बंद हुआ अल्ट्रासाउंड केंद्र
लॉकडाउन के बीच एक कोरोना मरीज का एमआरआई सिटी स्कैन हुआ था जिसके चलते नागरिक अस्पताल में 2 दिनों के लिए अल्ट्रासाउंड केंद्र को बंद किया गया था और उस पूरे एरिया को सैनिटाइज किया गया था और फिर सैनिटाइज का काम पूरा होने के बाद फिर से अल्ट्रासाउंड का कार्य शुरू कर दिया गया था.
अल्ट्रासाउंड केंद्र में बरती जा रही सावधानी
- अल्ट्रासाउंड से पहले मरीज को सैनिटाइज किया जाता है.
- जो मरीज मास्क पहन कर नहीं आता, उसको मास्क पहनाया जाता है.
- अल्ट्रासाउंड करने वाला स्टाफ अपनी पूरी किट पहनकर के अल्ट्रासाउंड करते हैं.
- मरीजों से दूरी बनाए रख कर ही उनका अल्ट्रासाउंड किया जाता है.
- मरीज और डॉक्टर के बीच में एक ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक शीट को लगाया गई है.
- प्लास्टिक शीट में कटिंग करके पेशेंट का अल्ट्रासाउंड किया जाता है. ताकि मरीज के डायरेक्ट कांटेक्ट में ना आ सके.
पंचकूला में 44 अल्ट्रासाउंड केंद्र
बता दें कि पंचकूला में करीब 44 अल्ट्रासाउंड केंद्र है, जिसमें से 5 कालका-पिंजौर,1 रायपुर रानी, पंचकूला में 2 चैरिटेबल ट्रस्ट, व अन्य अल्ट्रासाउंड केंद्र है.
एमडी रेडियो डायग्नोसिस डॉक्टर राजीव कपूर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पंचकूला में तकरीबन सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र खुले रहे. क्योंकि ये एसेंशियल सर्विस में आता है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला: वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका से लौटे 5 लोग कोरोना पॉजिटिव