पंचकूला: पिंजौर थनाक्षेत्र के अंतर्गत सैनी मोहल्ला में देर रात करीब 11 बजे दो युवकों द्वारा गोलीबारी करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद से दोनों आरोपी मौके से फरार हैं. इस घटना में एक व्यक्ति घायल भी हो गया है.
घटना के बाद काफी संख्या में इकट्ठे होकर लोग थाने पहुंच गए. लोगों ने इस मामले में पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई है. लोगों ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये भी पढे़:-तेल का खेलः चुनाव खत्म होते ही रोज महंगा हो रहा पेट्रोल-डीजल
जानकारी के अनुसार आपसी कहासुनी के चलते दो युवकों द्वारा गोलीबारी की गई. इस हादसे में पिंजौर निवासी एक युवक भी घायल हो गया है. इस मामले में लोगों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.