ETV Bharat / city

Khelo India Youth Games 2021: पदक तालिका में हरियाणा टॉप पर, देखिए बाकी राज्यों का प्रदर्शन - खेलो इंडिया यूथ गेम्स कबड्डी मैच

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा जारी है. सोमवार को हरियाणा प्वाइंट्स टेबल में 16 गोल्ड मेडल के साथ पहले नंबर पर आ गया है. वहीं महाराष्ट्र अंक तालिका में 11 गोल्ड मेडल लेकर दूसरे स्थान पर है.

khelo india youth games 2021
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Jun 6, 2022, 11:00 PM IST

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हरियाणा अंक तालिका में महाराष्ट्र को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है. 16 गोल्ड, 11 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल के साथ हरियाणा पदक तालिका में (khelo india youth games points table) में पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ महाराष्ट्र बरकरार है.

कुश्ती में हरियाणा को 5 गोल्ड मेडल: कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं. 55 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के सूरज ने महाराष्ट्र के विश्वजीत को 10-1 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता. लड़कों की फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता में 60 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के रविंद्र ने महाराष्ट्र के अजय को 11-8 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं 71 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के नरेंद्र ने हरियाणा के ही अमित को हराकर स्वर्ण पदक जीता. अच्छी बात ये रही कि इस भारवर्ग में रजत पदक भी हरियाणा के नाम रहा. इस तरह हरियाणा ने कुश्ती में 10 में से 7 पदक अपने नाम किए.

वहीं महिलाओं के 61 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की सविता ने हरियाणा की ही शिक्षा को 10-6 अंकों से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया. इस वर्ग में रजत पदक भी हरियाणा की पहलवान शिक्षा के नाम रहा. कुश्ती के अन्य मुकाबले में मध्य प्रदेश की रेखा जाट ने गुजरात की मीनाबेन पटेल को 10-2 से हराया, जबकि दिल्ली की निकिता ने हिमाचल प्रदेश की खुशी ठाकुर को हराया. वहीं बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा का जलवा: हरियाणा की महिला टीम और पुरुष टीम दोनों ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं. इत्तेफाक की बात है कि महिला और पुरुष दोनों की टीमों का मुकाबला फाइनल में तमिलनाडु की टीम के साथ होगा. लड़कों के वॉलीबॉल मैच का सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 120 मिनट से अधिक समय लगा. 4 सेटों के मैच में अंत में हरियाणा ने बाजी मारी. पहला सेट हरियाणा ने 30-28 अंकों से, दूसरा राजस्थान ने 25-23, तीसरा हरियाणा ने 25-18 से और चौथा हरियाणा ने 25-23 से जीता. इस प्रकार, अब तक के हुए मैचों में हरियाणा 1063.9 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गया है.

सोमवार को चौथे दिन कबड्डी के मैच में हरियाणा की लड़कियों ने शानदार खेल खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में हरियाणा महिला की टीम ने आंध्र प्रदेश की टीम को एक तरफा मुकाबले में 50-15 अंकों से हरा दिया. दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होगा. कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा ने शानदार शुरुआत की. 61 किलो भार वर्ग में हरियाणा की सविता ने उत्तराखंड की वंशिका गोसाई को 10-0 से हराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पंचकूला: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 (khelo india youth games 2021) में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार को हरियाणा अंक तालिका में महाराष्ट्र को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच गया है. 16 गोल्ड, 11 सिल्वर और 18 ब्रॉन्ज मेडल के साथ हरियाणा पदक तालिका में (khelo india youth games points table) में पहले स्थान पर है. दूसरे नंबर पर 11 गोल्ड, 10 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल के साथ महाराष्ट्र बरकरार है.

कुश्ती में हरियाणा को 5 गोल्ड मेडल: कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं. 55 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के सूरज ने महाराष्ट्र के विश्वजीत को 10-1 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक जीता. लड़कों की फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता में 60 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के रविंद्र ने महाराष्ट्र के अजय को 11-8 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वहीं 71 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा के नरेंद्र ने हरियाणा के ही अमित को हराकर स्वर्ण पदक जीता. अच्छी बात ये रही कि इस भारवर्ग में रजत पदक भी हरियाणा के नाम रहा. इस तरह हरियाणा ने कुश्ती में 10 में से 7 पदक अपने नाम किए.

वहीं महिलाओं के 61 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की सविता ने हरियाणा की ही शिक्षा को 10-6 अंकों से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया. इस वर्ग में रजत पदक भी हरियाणा की पहलवान शिक्षा के नाम रहा. कुश्ती के अन्य मुकाबले में मध्य प्रदेश की रेखा जाट ने गुजरात की मीनाबेन पटेल को 10-2 से हराया, जबकि दिल्ली की निकिता ने हिमाचल प्रदेश की खुशी ठाकुर को हराया. वहीं बैडमिंटन के एकल मुकाबले में थॉमस कप में भारत की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने अपना पहला मुकाबला जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा का जलवा: हरियाणा की महिला टीम और पुरुष टीम दोनों ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गए हैं. इत्तेफाक की बात है कि महिला और पुरुष दोनों की टीमों का मुकाबला फाइनल में तमिलनाडु की टीम के साथ होगा. लड़कों के वॉलीबॉल मैच का सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा और राजस्थान की टीम के बीच खेला गया. इस मुकाबले में 120 मिनट से अधिक समय लगा. 4 सेटों के मैच में अंत में हरियाणा ने बाजी मारी. पहला सेट हरियाणा ने 30-28 अंकों से, दूसरा राजस्थान ने 25-23, तीसरा हरियाणा ने 25-18 से और चौथा हरियाणा ने 25-23 से जीता. इस प्रकार, अब तक के हुए मैचों में हरियाणा 1063.9 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गया है.

सोमवार को चौथे दिन कबड्डी के मैच में हरियाणा की लड़कियों ने शानदार खेल खेलते हुए फाइनल में जगह बनाई. सेमीफाइनल में हरियाणा महिला की टीम ने आंध्र प्रदेश की टीम को एक तरफा मुकाबले में 50-15 अंकों से हरा दिया. दूसरा सेमीफाइनल महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच होगा. कुश्ती के मुकाबलों में हरियाणा ने शानदार शुरुआत की. 61 किलो भार वर्ग में हरियाणा की सविता ने उत्तराखंड की वंशिका गोसाई को 10-0 से हराया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jun 6, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.