पंचकूला: सेक्टर 16 में सोमवार को जननायक जनता पार्टी की एक अहम बैठक हुई. बैठक में जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में जेजेपी के सदस्यता अभियान की मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे. ये बैठक जेजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर हुई और इस बैठक में जिला टीम का निरीक्षण भी किया गया.
सदस्यता अभियान को लेकर हुई चर्चा
बैठक में सदस्यता अभियान की मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्यों ने कार्यकर्ताओं के साथ सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की. सदस्यता अभियान की मॉनीटरिंग कमेटी के सदस्य उमेश कश्यप ने तमाम कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने को कहा और सदस्यता अभियान की प्रतियां दी.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें और पार्टी को मजबूत करें. इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश खटक, प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान आदि मौजूद रहे.
विधानसभा चुनाव में जीतीं 10 सीटें
आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार है. पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरी जेजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य की 10 सीटों पर कब्जा किया था. जेजेपी पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला वर्तमान सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं साथ ही उनके पास कई महत्वपूर्ण मंत्रालय है. यहीं नहीं जेजेपी का एक राज्य मंत्री भी है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान स्थित कटासराज धाम से लौटा श्रद्धालुओं का जत्था, रादौर में हुआ भव्य स्वागत