पंचकूला: एक के बाद एक लगातार कई ऑक्शन करवाने वाली हुडा (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) की इस बार होने वाली ऑक्शन पर रोक लग गई है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को हाईकोर्ट की ओर से इस बारे में निर्देश जारी हुए हैं जिसके चलते पंचकूला के साथ-साथ पूरे हरियाणा में कई जगहों पर होने वाली ऑक्शन को कैंसिल कर दिया गया है.
बड़ी बात यह है कि इस बारे में एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) की ओर से सभी स्टेट ऑफिसों को तो मैसेज भेज दिया है, लेकिन पब्लिक हो इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. ऑर्डर को ना बताएं बिना ही बस अब रजिस्ट्रेशन को ऑनलाइन रोक दिया गया है.
बता दें कि, एचएसवीपी हेड ऑफिस की और इस ऑक्शन को कैंसिल कर दिया गया है. इस बारे में सभी स्टेट ऑफिसों को भी नोटिस भेज दिया गया है क्योंकि जब भी ऑक्शन होती है तो उस दौरान उस शहर के इस्टेट ऑफिसर की आईडी को सस्पेंड कर दिया जाता है. सारी मैनेजमेंट को हेड ऑफिस और अकाउंट ब्रांच की और चलाया जाता है. ऐसे में सभी को कहा गया है कि जिस दिन ऑक्शन को किया जाना था उस दिन आईडी चलती रहेगी.
ये भी पढ़ें- गन्नौर में नकली जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में मामला दर्ज
वहीं इस ऑक्शन को अभी तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया गया है. इन्हीं प्रॉपर्टी को लेकर अगले कुछ दिनों में दोबारा से ऑक्शन को करवाया जा सकता है, जिसके लिए अभी डेट तय नहीं की गई है. इस बारे में हेड ऑफिस की ओर से सर्कुलर जारी किया जाएगा.
असल में सारी ऑक्शन को हेड ऑफिस की ओर से मेंटेन किया जाता है. इस बारे में इस्टेट ऑफिस का काम सिर्फ संभावित प्रॉपर्टी की लिस्ट कलेक्ट्रेट रिजर्व प्राइस को बताना होता है. उसके बाद हेड ऑफिस की अकाउंट ब्रांच की ओर से आईटी विंग के साथ मिलकर इस ऑक्शन को करवाया जाता है. इस ऑक्शन के कैंसिल होने का कारण हाईकोर्ट की ओर से जारी किया गया स्टे आर्डर है, जिसे हेड ऑफिस में भेजा गया है.
त्यौहार सीजन में ऑक्शन रखने पर एचएसवीपी को उम्मीद थी कि इस बार मार्केट में रखी जा रहे प्रॉपर्टीज में से ज्यादातर बिक जाएंगी. इसी प्लानिंग से प्रॉपर्टी को रखा गया था, लेकिन अब एकदम ऑक्शन को डिले करना पड़ा है. इस बार पंचकूला के साथ-साथ ही हिसार, फरीदाबाद, अंबाला, जगाधरी, कैथल, करनाल, शाहबाद, हांसी, सिरसा, फतेहाबाद, दादरी, सफीदों की प्रॉपर्टी को भी शामिल किया गया था.म
ये भी पढ़ें- यमुनानगर नगर निगम में टैक्स असेसमेंट के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध