पंचकूलाः कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एक सूचना जारी करते हुए कहा है कि कोविड-19 वायरस के चलते लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए और लॉकडाउन की पाबंदियों को देखते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग ने तय किया है कि आने वाले 21 मई, 22 मई और 30 मई को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना वैक्सीन की दो डोज़ क्यों लगाई जाती है, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर बता रहे हैं दोनों का फर्क
सूचना में यह भी बताया गया है कि हरियाणा लोक सेवा आयोग आने वाले समय में जब इन परीक्षाओं को करवाएगा तो इसकी सूचना हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट hpsc.gov.in पर दे दी जाएगी. इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा है कि एग्जाम तिथि से करीब 15 दिन पहले परीक्षार्थियों को एग्जाम के बारे में बता दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का मतलब अस्पताल जाना नहीं, चंडीगढ़ PGI के डॉक्टर बोले- इन तीन चीजों का ध्यान रखना जरूरी