पंचकूला: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर-21 के फेज दो में लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 22 सड़कों की कारपेंटिग के काम का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इन सड़कों के लिए राशि जारी कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो.
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 4.7 किलोमीटर लम्बी सड़क की कारपेंटिंग का काम नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये काम आगामी तीन-चार माह में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों से इस काम को जल्दी से जल्दी पूरा करने और कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने को कहा है.
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों से इस काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की बात कही. साथ ही अधिकारियों को गुणवतायुक्त सामग्री का प्रयोग किए जाने को कहा. उन्होंने बताया कि इन सड़कों में गड्ढे होने के चलते सेक्टर निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. विशेषकर बारिश के दिनों में ज्यादा समस्याएं सामने आती थी. उन्होंने बताया कि निगम की ओर से ये कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: सवारियों की कमी की वजह से सिरसा से रोडवेज की तीन बसें रद्द
बता दें कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना काल के दौरान भी लगातार फील्ड में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी वो लगातार लोगों के बीच जाकर लोगों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश कर रहे थे. वहीं अब सेक्टर 21 में लगभग एक करोड़ 23 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 22 सड़कों की कारपेंटिग के कार्य का नारियल तोड़कर शुभारम्भ किया.