पंचकूला: भारत बंद का असर पंचकूला के बरवाला ब्लॉक में देखने को मिला. बरवाला की अनाज मंडी में भारी संख्या में किसान एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी मौजूद रहे. गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर जबरदस्ती कानून बना रही है. उन्होंने कहा कि मजदूर से लेकर व्यापारी सरकार के खिलाफ है.
गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार किसानों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि किसान नए कानून के खिलाफ खड़े हुए हैं क्योंकि देश का सारा व्यापार कुछ पूंजीपतियों के हाथ में जा रहा है. उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक से मंडियों में काम करने वाले सभी लोग तबाह हो जाएंगे.
गुरनाम सिंह ने कहा कि 2006 में बिहार में मंडी एक्ट बनाया गया था और वहां पर किसान तरक्की नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि मंडियां टूटने से, बेचने और खरीदने वाले व्यक्ति के बीच के सभी लोग खत्म हो जाएंगे. जिससे बहुत लोगों को नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने किसानों का शोषण किया है तो कांग्रेस भी पीछे नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर जबरदस्ती कानून बना रही है. आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा. गुरनाम सिंह ने कहा कि या तो सरकार अपना फैसला वापस ले नहीं तो उन्हें गोली मार दे.
ये भी पढ़ें: एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर