पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में हरियाणा पुलिस जर्नल-2020 के तीसरे अंक का विमोचन किया. इस अवसर पर संपादकीय और सलाहकार बोर्ड के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस का यह प्रकाशन पाठकों सहित शौधकर्ताओं के लिए ज्ञानवर्धक और देशभर में पुलिसिंग के लिए जानकारी का महत्वपूर्ण स्रोत है. पुलिसिंग और आपराधिक न्याय प्रणाली में दिन-प्रतिदिन की घटनाओं में इसका सीधा संबंध है.
डीजीपी मनोज यादव हरियाणा पुलिस जर्नल के संरक्षक भी हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस की इस अनूठी पहल की शुरुआत तीन साल पहले की गई थी और इसे निरंतर जारी रखा गया है. पुलिस जर्नल का प्रथम अंक 2018 में शुरु किया गया था तथा 2019 में इसके दूसरे अंक का प्रकाशन किया गया. उन्होंने आईजीपी डॉ. हनीफ कुरैशी को निरंतर सफल प्रकाशन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एक अनूठी पहल है जो पुलिस लीडरस, शोधकर्ताओं, विश्लेषकों और योजनाकारों को जोड़ने के साथ-साथ पुलिस सेवाओं से संबंधित विषयों को और समृद्ध बनाएगी. जर्नल में संकलित महत्वपूर्ण विषय आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नए युग की शुरुआत के साथ देश में पुलिसिंग की पुरानी परंपराओं के लिए नए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने में सहायक होंगे.
इस अवसर पर बोलते हुए आईजीपी और हरियाणा पुलिस जर्नल के संपादक डॉ. हनीफ कुरैशी ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा भारतीय पुलिस जर्नल की तर्ज पर 2018 से इसे प्रकाशित किया जा रहा है. प्रकाशन का उद्देश्य अच्छी पुलिस प्रथाओं का संकलन कर इसे सभी के लाभ व उपयोग हेतू साझा करना है.
ये भी पढ़ें- जुर्म की फिल्मी कहानीः पहले ज्वेलर ने किया सुसाइड अब आरोपी लड़की की भी मिली लाश
इस अवसर पर एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण आलोक कुमार रॉय, एडीजीपी प्रशासन एवं आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर, नवदीप सिंह विर्क, एडीजीपी सीएडब्लयू कला रामचंद्रन, आईजी लॉ एंड ऑर्डर, राकेश आर्य सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे, जबकि न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंजाब आशिया जिंदल, एडीजे सोनीपत डॉ. परमिंदर कौर और सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ, दिल्ली की निदेशक डॉ सारिका बूरा वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम से जुडे़.