चंडीगढ़: कोरोना वायरस को लेकर पंचकूला से अफवाह उड़ाई गई कि पंचकूला में 24 से ज्यादा लोग विदेश से आए हैं जोकि कोरोना के मरीज हैं, सरकार इनको ट्रेस नहीं कर पा रही है और ये लोग खुले में घूम रहे हैं.
कोरोना को लेकर चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता के दौरान इस बात पर बोलते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंचकूला की बात अफवाह है, जिनका हम जवाब नहीं देते. ऐसा कोई भी आदमी नहीं है जो ट्रेस ना हुआ हो. जो विदेश से आ रहे हैं उन सबको ट्रेस किया गया है.
विज ने कहा कि जो भी व्यक्ति विदेश से लौट रहा है उसके हाथ पर स्टांप लगाई जा रही है और उस पर विभाग व प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है. विभाग की ओर से 108 नंबर जारी किया गया है, जिस पर कोई भी फोन कर के कभी भी जनकारी दे सकता है.
ये भी पढ़ें: पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है. 20 से ज्यादा व्यक्तियों पर एक जगह इकट्ठा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. यह आदेश विवाह, किसी भी तरह के समारोह आदि पर भी लागू होंगे. वहीं हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव केस 4 हैं और 14 कोरोना पॉजिटिव मानेसर में भर्ती हैं.
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 170 देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक अब तक 240 लोग इसकी चपेट में हैं और अब तक चार लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा