पंचकूला: कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगों को लेकर को पंचकूला में कंप्यूटर टीचर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज कंप्यूटर टीचर्स सड़क पर उतर आए हैं. नाराज टीचर्स ने शहर भर में रोष मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान टीचर्स के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक प्रदर्शन का प्रदर्शन
लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक प्रदर्शन करते आ रहे हैं लेकिन सरकार का उनकी ओर कोई ध्यान नहीं है. कई बार इन कंप्यूटर टीचर्स और लैब सहायक ने सीएम आवास का घेराव करने की कोशिश की जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उनको वहां से हटा दिया.
लंबे समय से धरना दे रहे टीचर्स
पिछले प्रदर्शन के दौरान इन टीचर्स पर वाटर कैनन का प्रयोग कर धरने से हटा दिया गया था लेकिन टीचर्स का धरना खत्म नहीं हुआ, इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया था जिसमें कई कंप्यूटर टीचर्स घायल भी हो गए थे. आज फिर टीचर्स ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
कंप्यूटर टीचर्स की मांग
बता दें कि कंप्यूटर टीचर्स और सरकार के बीच हुए समझौते के तहत सीएम मनोह रलाल ने कर्मचारियों को 21,715 रुपये प्रतिमाह वेतन देने वायदा किया था, लेकिन सरकार ने अपना वायदा नहीं निभाया.
ये भी पढ़ें:-अनिल विज का विवादित बयान, भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा को बताया रिजेक्टिड माल
सरकार की ओर से बढ़ाए गए वेतन के संबंध में अभी तक लेटर जारी नहीं किया गया. इससे कर्मचारियों में रोष है. ऐसा जनवरी महीने से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन देने का वायदा किया गया था.