पंचकूलाः मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में शपथ लेने के बाद मनसा देवी के दर्शन किए. दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल दोनों चंडीगढ़ में शपथ के बाद पंचकूला के मनसा देवी मंदिर पहुंचे और मनसा देवी के दर्शन किए.
आज ही मनोहर लाल और दुष्यंत ने ली है शपथ
आज दिवाली पर मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने मनोहर लाल प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने दोनों नेताओं को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आज सिर्फ मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला ने ही शपथ ली, किसी और मंत्री को आज शपथ नहीं दिलाई गई.
शपथ ग्रहण समारोह में ये नेता रहे मौजूद
मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी विधायक नैना चौटाला और बीजेपी और जेजेपी के विधायक और सरकार को समर्थन दे रहे 6 निर्दलीय विधायक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंः मनोहर लाल दूसरी बार बने हरियाणा के सीएम, दुष्यंत ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
ये बन सकते हैं मंत्री
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और 6 बार से विधायक अनिल विज, बावल से विधायक बनवारी लाल, फरीदाबाद की बड़खल सीट से विधायक सीमा त्रिखा और जेजेपी के राम कुमार गौतम और ईश्वर सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को समर्थन दे रहे 7 निर्दलीयों में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल के बेटे रंजीत सिंह चौटाला मंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण साधाने की होगी कोशिश
दलित चेहरे के तौर पर विशंभर बाल्मिक भी मंत्री बन सकते हैं. वहीं अभय यादव का भी कैबिनेट मंत्री बनना तय है. पिछड़े वर्ग से राम कुमार कश्यप को मंत्री बनाए जाने की संभावना है.