पंचकूला: पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व डिप्टी सीएम हरियाणा चंद्रमोहन ने आज पंचकूला से अपना घोषणा पत्र (विजन डॉक्यूमेंट) जारी किया. पंचकूला में लॉ कालेज, मेडिकल कॉलेज खुलवाने के साथ-साथ पंचकूला को एनहैंसमेंट की समस्या से छुटकारा दिलाने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है. इसके अलावा पंचकूला को युवाओं को रोजगार, आईटी हब, सफाई व्यवस्था सुधारने, डंपिंग ग्राउंड दूर शिफ्ट करने जैसे करीब 50 वादे पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन द्वारा किए गए हैं.
बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किए- चंद्रमोहन
चंद्रमोहन ने कहा कि बीजेपी सरकार द्वारा जो वादे जनता से किए गए थे वो पूरे नहीं किए गए और अगर जनता उन्हें मौका देती है तो अपनी इन घोषणाओं को पूरा करेंगे.
कांग्रेस में भी हजारों की संख्या में लोग शमिल हो रहे है- चंद्रमोहन
उन्होंने कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष तरुण भंडारी और अन्य नेताओं पर बोलते हुए कहा कि अगर दो लोग जा रहे हैं तो हजारों लोग कांग्रेस में भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि जनता का उन्हें समर्थन मिल रहा है और नेता जनता से बनता है ना कि नेताओं से नेता बनता है.
बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता से मुकाबला
आपको बता दें कि पंचकूला सीट पर कांग्रेस का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता से है. ज्ञान चंद गुप्ता पंचकूला से मौजूदा विधायक हैं.
गौरतलब है कि पंचकूला विधानसभा सीट का पहला चुनाव 2009 में हुआ था, तब कांग्रेस के देवेंदर कुमार बसंल यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन 2014 के चुनाव में यहां से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता विधायक बनने में सफल रहे. पंचकुला विधानसभा सीट पर 2014 में कुल 195971 मतदाता था, जिनमें से 104110 पुरुष और 91864 महिला मतदाता हैं. 2014 में यहां कुल 65.72 वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें- चौधर की जंग: क्या लोकसभा चुनाव हारने के बाद विधानसभा में अपनी सीट बचा पाएंगे हुड्डा?