पंचकूला: एक ओर जहां कोरोना वायरस लोगों की जान लेने में लगा है वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जोकि कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद करने में लगे हैं. हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में लोग लगातार सहायता दे रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व हरियाणा डेरी विकास सहकारी प्रसंघ के चेयरमैन जी.एल शर्मा ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपने निजी कोष से 50,000 रुपये की राशि डोनेट की है.
![बीजेपी नेता जी.एल शर्मा ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए 50 हजार रु](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/r-hr-01-pkl-relieffund-7203379_31032020130713_3103f_1585640233_797.jpg)
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरियाणा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है. वहीं देश में भी लगातार आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. देश में अभी तक कोरोना मरीजों की संख्या 1117 हो गई है, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश