ETV Bharat / city

पंचकूला में एक किलो 476 ग्राम चूरा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 7:21 AM IST

पंचकूला में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 1 किलो 476 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है.

Accused arrested in Panchkula with one kg 476 gram sawdust
पंचकूला में एक किलो 476 ग्राम चूरा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला: नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में पंचकूला के सेक्टर-25 डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने चूरा पोस्ट नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजकुमार है, जो कि पिंजौर के गांव घाटी वाला का रहने वाला है.

डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम पंचकूला-कालका हाईवे पर गश्त कर रही थी. जिस दौरान एक व्यक्ति पिंजौर-कालका हाईवे पर मौजूद था, जिसने पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर शक होने पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की तलाशी भी ली गई और इस दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पॉलिथीन बरामद हुआ, जिसके अंदर पाउडरनुमा वा दानेदार भुरे रंग का पदार्थ मिला जो कि नशीला पदार्थ था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की जेब से बरामद हुए चूरा पोस्ट नामक नशीले पदार्थ का वजन 1 किलो 476 ग्राम था. डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहेंद्र सिंह ने बताया कि नशीला पदार्थ मिलने के आरोप में आरोपी के खिलाफ 42 धारा 15-61-85 NDPS ACT के तहत थाना चन्डीमंदिर में मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से यह पूछताछ की जाएगी कि वह इस नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आता था और इसकी सप्लाई कहां-कहां करता था.

ये भी पढ़ें- हिसार: चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्कों सहित दो गिरफ्तार

पंचकूला: नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में पंचकूला के सेक्टर-25 डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने गश्त के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने चूरा पोस्ट नामक नशीला पदार्थ बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राजकुमार है, जो कि पिंजौर के गांव घाटी वाला का रहने वाला है.

डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम पंचकूला-कालका हाईवे पर गश्त कर रही थी. जिस दौरान एक व्यक्ति पिंजौर-कालका हाईवे पर मौजूद था, जिसने पुलिस की गाड़ी को देखते ही भागने की कोशिश की.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पर शक होने पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की तलाशी भी ली गई और इस दौरान आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी जेब से पॉलिथीन बरामद हुआ, जिसके अंदर पाउडरनुमा वा दानेदार भुरे रंग का पदार्थ मिला जो कि नशीला पदार्थ था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी की जेब से बरामद हुए चूरा पोस्ट नामक नशीले पदार्थ का वजन 1 किलो 476 ग्राम था. डिटेक्टिव स्टाफ के इंचार्ज मोहेंद्र सिंह ने बताया कि नशीला पदार्थ मिलने के आरोप में आरोपी के खिलाफ 42 धारा 15-61-85 NDPS ACT के तहत थाना चन्डीमंदिर में मामला दर्ज किया गया था.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से यह पूछताछ की जाएगी कि वह इस नशीले पदार्थ को कहां से लेकर आता था और इसकी सप्लाई कहां-कहां करता था.

ये भी पढ़ें- हिसार: चांदी की छतरी, गिल्ट व पीतल के सिक्कों सहित दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.