पंचकूला: कोरोना वायरस अब युवाओं को अपनी चपेट में लेने लगा है. पंचकूला में शुक्रवार देर शाम एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया उसकी उम्र 19 साल बताई जा रही है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि कोरोना का ये मरीज पंचकूला के सेक्टर-12ए का निवासी है जिसको कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट कर लिया गया है.
सीएमओ ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के पिता पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं युवक की मां की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि युवक के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और संदिग्ध लोगों को क्वारंटाइन किया जाएगा.
बता दें कि, पंचकूला में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो चुकी है, जिसमें से दो केस अभी एक्टिव हैं. वहीं हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 3597 पहुंच गई है. जिसमें से 1209 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2364 हो गई है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बनाए गए 66 नए कंटेनमेंट जोन, देखिए लिस्ट