कुरुक्षेत्र: ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'जनता का घोषणा पत्र' के तहत शाहबाद विधानसभा क्षेत्र पहुंची और वहां की जनता से जाना कि अगर उन्हें अपना घोषणा पत्र बनाने का मौका दिया जाए तो वो किन-किन समस्याओं को सबसे ऊपर रखेंगे.
ईटीवी भारत की मुहिम
बता दें कि 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम ईटीवी भारत ने इसलिए शुरू किया है, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां हमेशा घोषणा पत्र बनाती तो हैं लेकिन ज्यादातर घोषणाओं को पूरा नहीं किया जाता है या घोषणा पत्र में वो समस्याएं ही नहीं होती जिनसे जनता रोजाना दो-चार होती है. इसलिए ईटीवी भारत ने अपने सरोकार को निभाते हुए 'जनता का घोषणा पत्र' कार्यक्रम के तहत जनता को मौका दिया है कि वो अपना घोषणा पत्र बनाए ताकि राजनीतिक पार्टियों तक उनकी आवाज और असल समस्याएं पहुंचे.
'युवाओं को मिले रोजगार'
कुरुक्षेत्र जिले की विधानसभा शाहबाद से मौजूदा विधायक कृष्ण बेदी हैं, जोकि 2014 में बीजेपी पार्टी से जीतकर विधायक बने थे. जब हमारी टीम ने यहां के युवाओं से जानने का प्रयास किया कि अगर उन्हें चुनावी घोषणा पत्र बनाने का मौका मिलता है तो वो किन मुद्दों को अपने मेनिफेस्टो में रखेंगे, तो अधिकतर युवाओं को कहना था कि उनका सबसे पहला मुद्दा होगा कि युवाओं को रोजगार मिले.
'गाय के लिए बनवानी चाहिए गौशाला'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि शाहबाद विधानसभा क्षेत्र में गौशाला बनवानी चाहिए, ताकि सड़क पर ये पशु न घूमें. क्योंकि आए दिन आवारा पशु की वजह से हादसे होते रहते हैं. जिससे आम जनता को परेशानी से गुजरना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: कैथल की जनता का घोषणा पत्र, बेरोजगार युवा को चाहिए नौकरी
'मारकंडा नदी पर बनना चाहिए पुल'
विधानसभा शाहबाद में लोगों की एक मांग ये भी है कि मारकंडा नदी पर पुल बनाया जाए. ताकि बरसात के दिनों में शाहबाद कस्बे से जुड़े कई गांव के लोगों को यहां से पलायन करके न जाना पड़े. पिछले लंबे समय से यहां की जनता इस मुद्दे पर संघर्ष करती आ रही है, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
लड़कियों के लिए अच्छी शिक्षा की व्यवस्था
वहीं शिक्षा पर बोलते हुए लोगों ने कहा कि अगर उन्हें घोषणा पत्र बनाने को मिला तो लड़कियों को अच्छी शिक्षा, अच्छी सुविधा उपलब्ध कराएंगे.