ETV Bharat / city

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के युवक की कनाडा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत

मृतक युवक के परिजन नवजोत की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार नवजोत के शव को भारत लाने की व्यवस्था की करें.

Shahabad youth dies in Canada under suspicious circumstances
युवक की कनाडा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 4:38 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के 18 वर्षीय नवजोत सिंह की कनाडा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवजोत सिंह पिछले साल 2019 में कनाडा गया था. वहां हंबर कॉलेज में बीकॉम फाइनेंस की पढ़ाई कर रहा था.

मृतक नवजोत के बड़े भाई प्रभजोत सिंह ने बताया कि नवजोत कनाडा में 32 ओलंपिया क्रेसेन्ट ब्रेमटन ऑन में रहता था. दो दिन पहले ही उनकी ऑनलाइन परीक्षा समाप्त हुई थी. नवजोत को कनाडा गए अभी साल भी नहीं हुआ था.

युवक की कनाडा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत

प्रभजोत सिंह ने बताया रोजाना उनकी छोटे भाई से बात होती रहती थी. कोरोना वायरस के कारण कनाडा में भी लॉकडाउन किया गया है. नवजोत भी अपने कमरे में ही रहता था. 19 अप्रैल की रात को भी घरवालों की बात नवजोत से हुई थी. वो बहुत खुश था क्योंकि उसकी ऑनलाइन परीक्षाएं अच्छी हुई थीं.

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को रात बात करने के बाद ठीक ठाक अपने कमरे में सोया था. सुबह कमरे से उसका शव बरामद हुआ. 20 अप्रैल सुबह 4 बजे एम्बेसी से फोन आया और नवजोत की मौत की सूचना दी. उन्होंने बताया कि नवजोत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन बताया गया है जिसके कारण उसका ऑर्गनस ने काम करना बन्द के दिया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में घर पर कैसे बहलाएं बच्चों का मन? अपनाएं मनोचिकित्सक के ये सुझाव

पिता का लकड़ी के आरे का है कारोबार

शाहबाद में मुख्य मार्ग पर मृतक के पिता और भाई का लकड़ी के आरे कारोबार है. घर मे सबसे छोटा था इसीलिए सबका लाडला था. मृतक युवक के परिजन नवजोत की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार नवजोत के शव को भारत लाने की व्यवस्था की करें. ताकि आखरी झलक पा सकें. एक तरफ परिवार शव को भारत लाने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में शव को भारत लाने में देरी भी हो सकती है.

कुरुक्षेत्र: शाहबाद के 18 वर्षीय नवजोत सिंह की कनाडा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नवजोत सिंह पिछले साल 2019 में कनाडा गया था. वहां हंबर कॉलेज में बीकॉम फाइनेंस की पढ़ाई कर रहा था.

मृतक नवजोत के बड़े भाई प्रभजोत सिंह ने बताया कि नवजोत कनाडा में 32 ओलंपिया क्रेसेन्ट ब्रेमटन ऑन में रहता था. दो दिन पहले ही उनकी ऑनलाइन परीक्षा समाप्त हुई थी. नवजोत को कनाडा गए अभी साल भी नहीं हुआ था.

युवक की कनाडा में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत

प्रभजोत सिंह ने बताया रोजाना उनकी छोटे भाई से बात होती रहती थी. कोरोना वायरस के कारण कनाडा में भी लॉकडाउन किया गया है. नवजोत भी अपने कमरे में ही रहता था. 19 अप्रैल की रात को भी घरवालों की बात नवजोत से हुई थी. वो बहुत खुश था क्योंकि उसकी ऑनलाइन परीक्षाएं अच्छी हुई थीं.

उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को रात बात करने के बाद ठीक ठाक अपने कमरे में सोया था. सुबह कमरे से उसका शव बरामद हुआ. 20 अप्रैल सुबह 4 बजे एम्बेसी से फोन आया और नवजोत की मौत की सूचना दी. उन्होंने बताया कि नवजोत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंफेक्शन बताया गया है जिसके कारण उसका ऑर्गनस ने काम करना बन्द के दिया.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में घर पर कैसे बहलाएं बच्चों का मन? अपनाएं मनोचिकित्सक के ये सुझाव

पिता का लकड़ी के आरे का है कारोबार

शाहबाद में मुख्य मार्ग पर मृतक के पिता और भाई का लकड़ी के आरे कारोबार है. घर मे सबसे छोटा था इसीलिए सबका लाडला था. मृतक युवक के परिजन नवजोत की एक झलक पाने के लिए तरस रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार नवजोत के शव को भारत लाने की व्यवस्था की करें. ताकि आखरी झलक पा सकें. एक तरफ परिवार शव को भारत लाने की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगाई गई है. ऐसे में शव को भारत लाने में देरी भी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.