कुरुक्षेत्र: शाहाबाद कस्बे से लापता हुए दंपत्ति का शव भाखड़ा नहर में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पति और पत्नी दोनों के शव अलग-अलग जगहों से मिले हैं. पति का शव करनाल जिले से बरामद किया गया तो वहीं पत्नी का शव कुरुक्षेत्र जिले में नहर से बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
शाहबाद के गांव नलवी से 3 दिन पहले पति और पत्नी लापता हो गए थे. जिनसा शव अब भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है. गौताखोर परगट सिंह ने बताया कि पहले दिन से ही दोनों की तलाश की जा रही थी. उन्होंने बताया कि दोनों शवों की पहचान परिजनों द्वारा की गई है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
बता दें कि बीते दिनों नहर के पास से एक बाइक पर्स, फोन, महिला का दुपट्टा बरामद किया गया था. जिसके चलते पिछले तीन दिनों से नहर में सर्च अभियान चलाया हुआ था. पुलिस ने बताया कि मृतक पति, पत्नी के परिजनों ने सूचना दी थी कि उनके बेटा और उसकी पत्नी दिन दिन से लापता थे. जिनके शव आज नहर से बरामद हुए हैं. जिनका अब पोस्टमार्टम कराया जाए. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को भाखड़ा नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.