कुरुक्षेत्र: शाहबाद में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया हुआ है. पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें शाहबाद थाना पुलिस के कर्मचारी भी शामिल हैं. शाहबाद और सिटी चौकी में 5 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद शाहबाद पुलिस थाना और सिटी चौकी को सील कर दिया गया है.
थाने में कोरोना की दस्तक
शाहबाद कोविड-19 टीम के इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों में 25 से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में 5 पुलिस कर्मचारियों सहित 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सामने आ रहे हल्के लक्षण वाले मरीज
डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. ताकि उनका सैंपल लिया जा सके और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने बताया कि जिन कोरोना मरीजों में हल्के लक्षण हैं, उन्हें हिरमी कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें: क्या कमजोर हो रहा है कोरोना वायरस ?
इस दौरान डॉ. अशोक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखें और घर से बाहर निकलते समय मुंह को मास्क या फिर कपड़े से ढक कर ही निकले. बता दें कि कुरुक्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस से 490 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 300 एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है.