कुरुक्षेत्र: जिले की शाहाबाद विधानसभा से बीजेपी ने कृष्ण बेदी को चुनाव मैदान में उतारा है. हमारे संवाददाता ने उनसे खास बातचीत की. बता दें कि कृष्ण बेदी शाहाबाद विधानसभा से सिटिंग विधायक हैं. वहीं राज्यमंत्री कृष्ण बेदी लगातार वोट की अपील करने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. कृष्ण बेदी पांच साल में सरकार की ओर से करवाए गए विकास कार्यों को गिनवाने के साथ-साथ विपक्ष पर भी हमला बोल रहे हैं.
वादे पूरे किए- बेदी
शाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी ने कहा कि बीजेपी के लिए जनता में जोश और उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि पांच साल पहले हमने जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा था, वो मुद्दे सुलझाने का काम किया है.
शाहाबाद में बीजेपी कांग्रेस में टक्कर
कृष्ण बेदी ने कहा कि शाहाबाद का इतिहास रहा है कि यहां पर बीजेपी या कांग्रेस चुनाव जीतती रही है और इनेलो दूसरे नंबर पर रहती है. उन्होंने कहा कि अब इनेलो प्रदेश में खत्म हो गई है.
वहीं उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव की सभी 10 सीटें हारी थी. कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव हार गए थे. उन्होंने कहा कि मैंने अपने 32 साल के राजनीतिक जीवन में जनता में ऐसा जोश और उत्साह नहीं देखा.
जेजेपी मुकाबले में नहीं है- बेदी
शाहाबाद से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण बेदी ने कहा कि हरियाणा में जेजेपी मुकाबले में नहीं है. उन्होंने कहा कि जेजेपी का पूरे देश में कहीं भी एक पार्षद तक नहीं है. उन्होंने कहा कि जेजेपी का प्रदेश में संगठन नहीं है.
वहीं उन्होंने कहा कि जींद उपचुनाव में जेजेपी नेता चुनाव हारे थे. बेदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला चुनाव हार गए. जेजेपी के साथ कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने माना कि कांग्रेस के साथ बीजेपी का मुकाबला है.
पीएम की रैली में उम्मीद से ज्यादा जनसैलाब उमड़ा
कृष्ण बेदी ने कहा कि पीएम की कुरुक्षेत्र रैली में उम्मीद से ज्यादा जनसैलाब उमड़ा. उन्होंने कहा कि जनता में बीजेपी के लिए उत्साह है.
2014 में इनेलो के प्रत्याशी को हराया
बता दें कि साल 2014 में शाहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के कृष्ण बेदी ने इंडियन नेशनल लोक दल के राम करण को हराया था. कृष्ण बेदी को 45 हजार 715 वोट मिले थे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में अब एक हफ्ते से कम का समय बचा है. ऐसे में पार्टी प्रत्याशी लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें- जानें 2019 के चुनाव में महेंद्रगढ़ जिले की विधानसभा सीटों पर क्या है समीकरण