कुरुक्षेत्र: अपने ही मालिक की दुकान में चोरी करने के मामले में जिला पुलिस ने नौकर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है. थाना शहर थानेसर पुलिस ने आरोपी मोहन लाल पुत्र ज्ञानचन्द वासी मुंडा खेडा को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी 2021 को रमेश गर्ग वासी सेक्टर-7 कुरुक्षेत्र ने थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वो लाजपत राय के साथ मिलकर मार्डन मार्बल हाऊस के नाम से सेक्टर-13 कुरुक्षेत्र में मार्बल की दुकान करता है.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: विदेश में व्यापार करने के बहाने प्लाइवुड व्यापारी से हड़पे 65 लाख रुपये
उनकी दूकान पर मोहन लाल करीब 2 साल से नौकर लगा हुआ था. उनकी दुकान से अंग्रेजी सीट, इंडियन देशी सीट आदि गायब मिले. चोरी का शक होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये जिनमें मोहन लाल दुकान से सामान चोरी करता पाया गया.
इस मामले शिकायत फिर थाने में की गई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मोहन लाल पुत्र ज्ञानचन्द वासी मुंडा खेडा को गिरफ्तार किया और रिमांड पर लिया. पुलिस ने आरोपी के दो और साथियों को पकड़ा और इनके कब्जे से चोरी किया गया करीब 52 हजार रुपये का सामान भी बरामद किया.
ये भी पढ़ें- पानीपत पुलिस ने दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार