कुरुक्षेत्र: खेल मंत्री संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र के प्राचीन श्रीस्थाणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और विश्व को कोरोना से बचाने के लिए महाजलाभिषेक किया. इस अवसर पर हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 14 साल पहले 22 अगस्त 2006 को शताब्दी एक्सप्रेस में सफर के दौरान गोली लगी थी और लोगों की दुआएं तथा परमात्मा की मेहर से दूसरा जीवनदान मिला.
इसलिए हर साल 22 अगस्त को परमपिता परमात्मा का शुक्रिया अदा करने और जिन लोगों ने उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं की उनका धन्यवाद करने के लिए किसी न किसी धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना करते हैं. इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के प्राचीन श्रीस्थाणेश्वर महादेव मंदिर में परमात्मा का शुक्रिया अदा करने और विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति दिलाने के लिए पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे हैं.
मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है. प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार नियमित रूप से विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है. संदीप सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे पहले ओलंपिक और पैरालंपिक खेलने के बाद खिलाड़ियों 15 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी.
जबकि ओलंपिक व पैरालंपिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि की तैयारी के समय बेहद जरूरत होती है. ऐसे समय में तैयारी के लिए खिलाड़ी को डाइट और अन्य कई तरह के सामान की जरूरत होती है. जिस पर बेहद खर्च आता है. खिलाड़ियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खेल विभाग की मांग पर ओलंपिक व पैरालंपिक में क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये एडवांस प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की योजना को स्वीकृति दी है. जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कोरोना का कहर जारी, अबतक 160 लोगों की मौत