कुरुक्षेत्र: दशहरे के दिन किसान नेताओं ने कृष्ण बेदी के घर के बाहर पुतला फूंका. जिसको लेकर कृष्ण बेदी ने पंचायत का आयोजन किया. सीएम के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने पुतल फूंकने को अपने ऊपर व्यक्तिगत हमला बताया और इसके लिए भाकियू के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस और जसबीर सिंह मामूमाजरा को जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं पंचायत में डॉ. छवि प्रकाश शर्मा और सूबे सिंह औजला के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया कि 11 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया जाएगा और इस कमेटी के माध्यम से राकेश बैंस और जसबीर सिंह मामूमाजरा से बातचीत की जाएगी. अगर कमेटी के माध्यम से किसी बात का हल नहीं निकलता तो कृष्ण बेदी और वाल्मीकि समाज किसी भी तरह की कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा.
कृष्ण बेदी ने कहा कि लगातार उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है और दशहरे के दिन जो हंगामा उनके घर बाहर हुआ उससे उनका परिवार दहशत में है. उन्होंने कहा कि उनकी पुत्रवधु गर्भवती हैं. उनकी पत्नी बीमार है और घर में भय का माहौल है. वाल्मीकि समाज के नेताओं ने मंच से कहा कि वो हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि दोनों भाकियू नेताओं के अपने निजी रंजिश के चलते ये काम किया है और इसके लिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
वाल्मीकि नेता ने कहा कि अगर सरकार इन दोनों भाकियू नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं लेती है तो सरकारी ड्यूटी पर तैनात वाल्मीकि समाज के लोग तब तक काम बंद रखेंगे. जब तक कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती.
ये भी पढ़ें: निकिता हत्याकांड: पुलिस की देखरेख में हुआ शव का अंतिम संस्कार