ETV Bharat / city

अर्जुन चौटाला बोले- मैं किसी को हराने नहीं आया

अर्जुन चौटाला ने कहा कि मैं किसी से भी मुकाबला करने नहीं आया हूं, मैं किसी को हराने भी नहीं आया हूं, अर्जुन कुरुक्षेत्र के लिए क्या कर सकता है, मैं यह बताने के लिए यहां पर आज आया हूं.

inld arjun chautala
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:46 AM IST

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए भी राजनीतिक शतरंज में सियासी महारथी अपने-अपने दांव चल रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल ने कुरूक्षेत्र के रण में अर्जुन चौटाला को उतारा है. अर्जुन चौटाला ने गुरुवार को रादौर विधानसभा में जनता से वोटों के लिए अपील की.

मंच से जनता को संबोधित करते हुए अर्जुन ने कहा कि एक वो युग था, जहां अर्जुन भारत की जनता के लिए और पांडवों के लिए कुरुक्षेत्र में खरा उतरा था और एक ये युग है और एक यह अर्जुन है जो आप सबके लिए कुरुक्षेत्र की धरती के लिए खरा उतरेगा.

अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रत्याशी, कुरुक्षेत्र

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि मैं किसी से भी मुकाबला करने नहीं आया हूं, मैं किसी को हराने भी नहीं आया हूं, अर्जुन कुरुक्षेत्र के लिए क्या कर सकता है, मैं यह बताने के लिए यहां पर आज आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी से मुकाबला नहीं करना चाहता, मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता के लिए जनता की लड़ाई को पार्लियामेंट तक लेकर जाना चाहता हूं.

आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से अर्जुन चौटाला की राह आसान नहीं मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी के मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. अब 23 मई के पता चलेगा कि जनता किसे चुनती है.

कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए भी राजनीतिक शतरंज में सियासी महारथी अपने-अपने दांव चल रहे हैं. इंडियन नेशनल लोकदल ने कुरूक्षेत्र के रण में अर्जुन चौटाला को उतारा है. अर्जुन चौटाला ने गुरुवार को रादौर विधानसभा में जनता से वोटों के लिए अपील की.

मंच से जनता को संबोधित करते हुए अर्जुन ने कहा कि एक वो युग था, जहां अर्जुन भारत की जनता के लिए और पांडवों के लिए कुरुक्षेत्र में खरा उतरा था और एक ये युग है और एक यह अर्जुन है जो आप सबके लिए कुरुक्षेत्र की धरती के लिए खरा उतरेगा.

अर्जुन चौटाला, इनेलो प्रत्याशी, कुरुक्षेत्र

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि मैं किसी से भी मुकाबला करने नहीं आया हूं, मैं किसी को हराने भी नहीं आया हूं, अर्जुन कुरुक्षेत्र के लिए क्या कर सकता है, मैं यह बताने के लिए यहां पर आज आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी से मुकाबला नहीं करना चाहता, मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता के लिए जनता की लड़ाई को पार्लियामेंट तक लेकर जाना चाहता हूं.

आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र लोकसभा से अर्जुन चौटाला की राह आसान नहीं मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी के मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है. अब 23 मई के पता चलेगा कि जनता किसे चुनती है.



---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Thu, Apr 25, 2019 at 5:38 PM
Subject: Fwd: स्क्रिप्ट + लिंक == रादौर - सुढल गांव में अर्जुन चौटाला ने जनसभा को किया सम्बोधित
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: कुलदीप सैनी रादौर <kuldeepindianews@gmail.com>
Date: Thu, Apr 25, 2019 at 5:36 PM
Subject: स्क्रिप्ट + लिंक == रादौर - सुढल गांव में अर्जुन चौटाला ने जनसभा को किया सम्बोधित
To: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


रादौर से कुलदीप सैनी की रिपोर्ट 
टोटल फाइल 6 

Download link 
https://we.tl/t-IG8DTMKLfp  
6 files 
ARJUN CHAUTALA@PC 03.wmv 
ARJUN CHAUTALA@PC 06.wmv 
ARJUN CHAUTALA@PC 05.wmv 
ARJUN CHAUTALA@PC 01.wmv 
ARJUN CHAUTALA@PC 04.wmv 
ARJUN CHAUTALA@PC 02.wmv   

एंकर  - कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर जहाँ सभी पार्टियों ने अपने अपने दुरन्धर प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा गया उसी तरह इंडियन नेशनल लोकदल ने भी अर्जुन चौटाला को मैदान में उतारा है ।आज कुरुक्षेत्र लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रादौर विधानसभा के गांव सुढल में अर्जुन चौटाला पहुंचे।अर्जुन चौटाला ने टेक्टर पर जोरदार एंट्री की।जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया। मंच से जनता को संबोधित करते हुए अर्जुन ने कहा कि एक वो युग था जहां अर्जुन ने भारत की जनता के लिए और पांडवों के लिए कुरुक्षेत्र में खड़ा उतरा था और एक यह युग है और एक यह अर्जुन है जो आप सबके लिए कुरुक्षेत्र की धरती के लिए खड़ा उतरूंगा आप सब मुझे अपना आशीर्वाद दे।

वही पत्रकारों से बात करते हुए अर्जुन चौटाला ने कहा कि जहां तक रणनीति की बात है इंडियन नेशनल लोकदल की हमेशा से रणनीति रही है बड़े चौटाला साहब की एक रणनीति रही है कि जब तक आप लोगों के साथ अपने कनेक्शन नहीं बनाओगे जब तक आप लोगों से मिलोगे नहीं लोग आपको जाने कि नहीं तब तक आप उनके अंदर वह भरोसा नहीं बता पाएंगे और उनकी आवाज को बुलंद नहीं कर पाओगे रही बात रणनीति की जब से मैंने नामांकन भरा है मैं गांव जा जा कर लोगों से अपील कर रहा हूं सभी साथियों से मिल रहा हूं कार्यकर्ताओं से मिल रहा हूं और जो वोटर्स हैं उनसे भी मिल रहा हूं और बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है बुजुर्ग और युवा साथियों का साथ भी मिल रहा है मैं किसी से भी मुकाबला करने नहीं आया हूं मैं किसी को हराने भी नहीं आया हूं अर्जुन कुरुक्षेत्र के लिए क्या कर सकता है मैं यह बताने के लिए यहां पर आज आया हूं मैं किसी से मुकाबला नहीं करना चाहता मैं कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता के लिए जनता की लड़ाई को पार्लिमेंट तक लेकर जाना चाहता हूं

बाइट     अर्जुन चौटाला , कुरुक्षेत्र प्रत्याशी फ़ाइल 03

वीओ  वही अर्जुन से कुरुक्षेत्र से ही चुनाव क्यों लड़ने के सवाल पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि देखिए उस रण में तो अर्जुन श्री कृष्ण जी के सारथी थे उनका आशीर्वाद भी था और उनका साथ भी था ।  यहां समक्ष आईएनएलडी के रूप में कृष्ण जी के रूप में इंडियन नेशनल लोकदल ने मुझे अपना साथ दिया है मेरे सारथी बनकर मुझे यहां पर बुलाया हैब।  और जैसा कि कहते हैं की उस रण में भी अर्जुन आना नहीं चाहता था कृष्ण जी ने बुलाया और मैं तो अब की बार भी मानता हूं कि यह कृष्ण जी का बुलावा ही है जो मैं इस रण में आया हूं वरना मैं तो तैयारी करके बैठा था कि प्रदेश में और भी जगह जाकर जनता के बीच जाकर प्रत्याशियों के लिए प्रचार करूंगा  । और इसके बावजूद पार्टी ने मुझे टिकट दिया और जब यह जिम्मेदारी मुझे दी उसके बाद में कुरुक्षेत्र पहुंचा।  मैं तो यही कहूंगा यह यहां तो किस्मत है या भगवान का आशीर्वाद कह लो कुरुक्षेत्र की रणभूमि और अर्जुन ना आए ऐसा कैसे हो सकता है ।

बाइट    अर्जुन चौटाला , कुरुक्षेत्र प्रतयाशी फ़ाइल 04 


वीओ   वही आगे अर्जुन चौटाला ने कहा कि कि जो भी हुआ वह 6 महीने पुरानी बात है और लोगों के बीच में अभी भी यही बोल देते हैं यह तो आज आया है और यह क्या करेगा तो मैं बताना चाहूंगा कि आज आने का कारण भी मेरा फर्ज बनता है बताने का आज मैं आया हूं सभी लोगों से मिला हूं गांव वालों से मुझे आशीर्वाद मिला है और देखे तो राजनीति है दो-चार दिन में कोई और राजनेता आएगा और मेरी निंदा जरूर करेगा तो निंदा करने से पहले मैं जरूर बता तो दूं कि हमारा रिश्ता क्या है 

बाइट    अर्जुन चौटाला  फ़ाइल 04


वीओ    पिछले 6 महीने से जो हुआ जनता कैसे भरोसा करेगी इस सावल पर अर्जुन ने कहां की देखिए यह जो पोस्ट है इसके अंदर रहकर अब कोई फायदा नहीं है नुकसान हुआ है लेकिन क्या कर सकते हैं हमने आगे बढ़ना है हम अपनी राजनीति के लिए नहीं आए हैं यहां सिर्फ एक आदमी के लिए नहीं आए हैं इस पार्टी के अंदर हम समस्त हरियाणा के अंदर इंडियन नेशनल लोकदल के हजारों सैकड़ों जो कार्य करता है जिनकी आस्था आज बीन पार्टी के साथ जुड़ी हुई है उनके लिए मेहनत करेंगे और जहां तक मुद्दों की बात है किसी भी इलेक्शन में एक मुद्दा नहीं होता मुद्दे कहीं होते हैं और जब एरिया इतना बड़ा हो जाता है तो जाहिर सी बात है मुद्दे भी काफी होंगे जैसे की कोयल का पानी है जो हमारे लिए शुरू से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है क्योंकि किसानों को पानी की जरूरत पड़ती है और अगर आप रादौर लाडवा साइड किसानों से पूछेंगे तो पानी यहां पर बोर का मीठा है लेकिन वॉटर लेवल घटता जा रहा है क्योंकि हरियाणा स्टेट है साथ साथ स्वामीनाथन रिपोर्ट भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है क्योंकि किसानों की फसल के सही रेट की बात कही जाती है और अगर आज आप में जाएंगे तो आप देखेंगे कि बहुत से साथियों कि आज तक फसल जो है मंडी में पड़ी है सरकार नहीं उठा रही हो फसलों को तो बेचारा किसान क्या करेगा और अगर बारिश हो गई तो वह सारी फसल खराब हो जाती है तो कहीं मुद्दे हैं एक मुद्दा नहीं बहुत सारे मुद्दे पर निकालना है तो बहुत यहां पर आती है कि जनता की आवाज जो है वह ढंग से उठाई जाती है मेरा फर्ज नहीं है कि लोगों को बताऊं जाकर कि उनके मुद्दे क्या है मेरा फर्ज बनता है कि जो स्थानीय  मुद्दे हैं जो जनता मुझे यहां पर बताएगी मुद्दों को उनकी आवाज को पार्लिमेंट तक उठाऊंगा


बाइट     अर्जुन चौटाला , कुरुक्षेत्र प्रत्याशी  फ़ाइल 05

--
Regards-
Kuldeep Saini
Correspondant,Radaur
7404590328
9996190328


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.