ETV Bharat / city

गुरुद्वारों की कमान लेने के लिए 24 सितंबर को HSGPC की बैठक, टकराव की आशंका में छठी पातशाही गुरुद्वारे पर भारी पुलिस तैनात - छठी पातशाही गुरुद्वारा पर पुलिस तैनात

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGPC) के पक्ष में फैसला आने के बाद हरियाणा में सरगर्मियां बढ़ गई हैं. अभी हरियाणा के सभी गुरुद्वारों की कमान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसर के पास है. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन एक्ट 2014 को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद अब एचएसजीपीसी गुरुद्वारों का नियंत्रण अपने पास लेने की कवायद में जुट गई है. किसी भी टकराव की आशंका को देखते हुए हरियाणा में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

छठी पातशाही गुरुद्वारा पर पुलिस तैनात
छठी पातशाही गुरुद्वारा पर पुलिस तैनात
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 6:12 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन एक्ट 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी. इस फैसले के साथ ही ये तय हो गया कि हरियाणा में गुरुद्वारों का प्रबंधन अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी. अभी तक सभी गुरुद्वारों की कमान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचजीपीसी) अमृतसर के पास है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा में एक बार फिर सिख राजनीति गर्मा गयी है. बुधवार को हरियाणा से HSGPC का सिख जत्था और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश झींडा कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही (gurdwara chhathi patshahi) गुरुद्वारे पहुंचे.

छठी पातशाही गुरुद्वारे पर सुरक्षा- जगदीश झींडा ने छठी पातशाही गुरुद्वारे में गुरु की अरदास करने के बाद तुरंत निकल गये. सूत्रों के मुताबिक पंजाब से SGPC के लोग भी छठी पातशाही गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं. दोनो संगठनों के बीच किसी भी टकराव को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे पर भारी पुलिस बल तैनात (Police deployed at the chhathi Patshahi Gurdwara) किया गया है. यहां पर दो थाने के एचएचओ, दोनो सीआईए के इंचार्ज और 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी यहां तैनात किये गये हैं.

गुरुद्वारों की कमान लेने के लिए 24 सितंबर को HSGPC की बैठक

अलर्ट पर हरियाणा पुलिस- सरकार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को अलर्ट कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. कुरुक्षेत्र का छठी पातशाही गुरुद्वारा हरियाणा के सबसे बड़े गुरुद्वारों में शामिल है. हरियाणा के सिख प्रबंधन कमेटी ने पंजाब की कमेटी से अलग होने का संघर्ष इसी गुरुद्वारे से शुरु किया था. 2014 में हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संघर्ष शुरू किया था. हरियाणा के कई गुरुद्वारों में प्रबंधन की कमान लेने के लिए HSGPC और SGPC के बीच खूनी संघर्ष भी हुआ था.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
गुरुद्वारे पर तैनात पुलिस बल.

हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए अलग प्रबंधन कमेटी बनाने के लिए पहली लड़ाई कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे से शुरु हुई थी. इसी वजह से एक बार फिर यहां गतिविधियां बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक बार फिर ये गुरुद्वारा नई सरगर्मियों का केंद्र बन सकता है. इसी को देखते हुए यहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
गुरुद्वारे पर तैनात पुलिस की गाड़ी.

इस मामले पर एचएसजीपीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश झींडा ने कहा कि 2001 से शुरू हुई सिख समाज के अधिकारों की लड़ाई अब परवान चढ़ी है. झींडा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया और हरियाणा के सिख संगत को शुभकामनायें दी. झींडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एसजीपीसी को खुद हमें गुरुद्वारो की सेवा सौंपनी चाहिए. अगर ये हमें सेवा नही देंगें तो हम हरियाणा के सीएम से मुलाकात करके हरियाणा के सिखों का हक मांगेंगे. झींडा ने कहा कि 24 तारीख को हमारी कैथल के गुरुद्वारा नीम साहिब में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी ओहदेदारों की मीटिंग होगी. वहीं पर अगली रणनीति का खुलासा करेंगे.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
सिख नेता जगदीश झींडा.

गुरुद्वारे के कर्मचारियों का क्या होगा- इस पर जगदीश झींडा ने कहा कि कर्मचारी हमारे मान सम्मान योग्य हैं और बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. जो काम ठीक नहीं करेगा उनके बारे में विचार किया जायेगा. फिलहाल हमारी कर्मचारियों के ऊपर कोई बुरी निगाह नहीं है. उसके साथ किसी द्वेष से काम नहीं किया जायेगा. ईमानदारी को प्राथमिकता दी जायेगी.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र.

सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गये बादल- मैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से ये कहना चाहता हूं कि आप क्या सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गये हैं. आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. आप कह रहे हैं कि सप्रीम कोर्ट को पता ही नहीं है. इसका मतलब है सुखबीर बादल सुप्रीम कोर्ट के जज से सयाने हैं. उनको अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का साथ देना चाहिए. वो हमारे बड़े भाई हैं.

हरियाणा में कुल 72 गुरुद्वारे- जगदीश झींडा ने कहा कि हम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक लेटर लिख रहे हैं. हरियाणा में कुल 72 गुरुद्वारे हैं. जिनमें से 67 की सेवा एसजीपीसी के पास है और 5 की हमारे पास है. एसजीपीसी से हम आग्रह करेंगे कि हरियाणा के सभी 67 गुरुद्वारे की सेवा हमें सौंप दें. अगर वो नहीं सौंपते तो हम हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करेंगे और कानून के हिसाब से आगे की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- HSGPC को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा में खुशी, सीएम समेत सभी दल के नेताओं ने दी बधाई

कुरुक्षेत्र: हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधन एक्ट 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी. इस फैसले के साथ ही ये तय हो गया कि हरियाणा में गुरुद्वारों का प्रबंधन अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी करेगी. अभी तक सभी गुरुद्वारों की कमान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचजीपीसी) अमृतसर के पास है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा में एक बार फिर सिख राजनीति गर्मा गयी है. बुधवार को हरियाणा से HSGPC का सिख जत्था और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश झींडा कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही (gurdwara chhathi patshahi) गुरुद्वारे पहुंचे.

छठी पातशाही गुरुद्वारे पर सुरक्षा- जगदीश झींडा ने छठी पातशाही गुरुद्वारे में गुरु की अरदास करने के बाद तुरंत निकल गये. सूत्रों के मुताबिक पंजाब से SGPC के लोग भी छठी पातशाही गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं. दोनो संगठनों के बीच किसी भी टकराव को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे पर भारी पुलिस बल तैनात (Police deployed at the chhathi Patshahi Gurdwara) किया गया है. यहां पर दो थाने के एचएचओ, दोनो सीआईए के इंचार्ज और 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी यहां तैनात किये गये हैं.

गुरुद्वारों की कमान लेने के लिए 24 सितंबर को HSGPC की बैठक

अलर्ट पर हरियाणा पुलिस- सरकार ने सभी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को अलर्ट कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. कुरुक्षेत्र का छठी पातशाही गुरुद्वारा हरियाणा के सबसे बड़े गुरुद्वारों में शामिल है. हरियाणा के सिख प्रबंधन कमेटी ने पंजाब की कमेटी से अलग होने का संघर्ष इसी गुरुद्वारे से शुरु किया था. 2014 में हरियाणा के गुरुद्वारों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के लिए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने संघर्ष शुरू किया था. हरियाणा के कई गुरुद्वारों में प्रबंधन की कमान लेने के लिए HSGPC और SGPC के बीच खूनी संघर्ष भी हुआ था.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
गुरुद्वारे पर तैनात पुलिस बल.

हरियाणा के गुरुद्वारों के लिए अलग प्रबंधन कमेटी बनाने के लिए पहली लड़ाई कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारे से शुरु हुई थी. इसी वजह से एक बार फिर यहां गतिविधियां बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक बार फिर ये गुरुद्वारा नई सरगर्मियों का केंद्र बन सकता है. इसी को देखते हुए यहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
गुरुद्वारे पर तैनात पुलिस की गाड़ी.

इस मामले पर एचएसजीपीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश झींडा ने कहा कि 2001 से शुरू हुई सिख समाज के अधिकारों की लड़ाई अब परवान चढ़ी है. झींडा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया और हरियाणा के सिख संगत को शुभकामनायें दी. झींडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद एसजीपीसी को खुद हमें गुरुद्वारो की सेवा सौंपनी चाहिए. अगर ये हमें सेवा नही देंगें तो हम हरियाणा के सीएम से मुलाकात करके हरियाणा के सिखों का हक मांगेंगे. झींडा ने कहा कि 24 तारीख को हमारी कैथल के गुरुद्वारा नीम साहिब में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी ओहदेदारों की मीटिंग होगी. वहीं पर अगली रणनीति का खुलासा करेंगे.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
सिख नेता जगदीश झींडा.

गुरुद्वारे के कर्मचारियों का क्या होगा- इस पर जगदीश झींडा ने कहा कि कर्मचारी हमारे मान सम्मान योग्य हैं और बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. जो काम ठीक नहीं करेगा उनके बारे में विचार किया जायेगा. फिलहाल हमारी कर्मचारियों के ऊपर कोई बुरी निगाह नहीं है. उसके साथ किसी द्वेष से काम नहीं किया जायेगा. ईमानदारी को प्राथमिकता दी जायेगी.

गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र
गुरुद्वारा श्री छठी पातशाही कुरुक्षेत्र.

सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गये बादल- मैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से ये कहना चाहता हूं कि आप क्या सुप्रीम कोर्ट से बड़े हो गये हैं. आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. आप कह रहे हैं कि सप्रीम कोर्ट को पता ही नहीं है. इसका मतलब है सुखबीर बादल सुप्रीम कोर्ट के जज से सयाने हैं. उनको अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का साथ देना चाहिए. वो हमारे बड़े भाई हैं.

हरियाणा में कुल 72 गुरुद्वारे- जगदीश झींडा ने कहा कि हम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को एक लेटर लिख रहे हैं. हरियाणा में कुल 72 गुरुद्वारे हैं. जिनमें से 67 की सेवा एसजीपीसी के पास है और 5 की हमारे पास है. एसजीपीसी से हम आग्रह करेंगे कि हरियाणा के सभी 67 गुरुद्वारे की सेवा हमें सौंप दें. अगर वो नहीं सौंपते तो हम हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करेंगे और कानून के हिसाब से आगे की लड़ाई लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें- HSGPC को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा में खुशी, सीएम समेत सभी दल के नेताओं ने दी बधाई

Last Updated : Sep 21, 2022, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.