यमुनानागर: हरियाणा कांग्रेस को यमुनानगर में करारा झटका लग सकता है. पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र चावला ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने का मन बना लिया है. माना जा रहा है कि आज शाम देवेंद्र चावला बीजेपी की ज्वाइन कर सकते (Congress Leader devendra Chawla May Join BJP) हैं. इससे पहले उन्होने जगाधरी में कार्यकर्ताओं से रायमशविरा किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ पंचकूला के लिए रवाना हो गए.
देवेंद्र चावला 30 साल साल से कांग्रेस से जुड़े हुए (Congress Leader Devendra Chawla) थे. वे भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खासमखास भी रहे हैं. देवेंद्र चावला के बीजेपी में शामिल होने की खबर मिलते ही उनके जगाधरी आवास पर आज सुबह कार्यकर्ताओं को हुजूम उमड़ पड़ा. बताया जा रहा है कि हरियाणा BJP की चंडीगढ़ में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में हुड्डा के नजदीकी देवेंद्र चावला सहित दूसरे दलों के पूर्व एमलए और कई बड़े नेता भाजपा की सदस्यता लेंगे. बैठक में सीएम मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ इन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.
पंचकूला रवाना होने से पहले देवेंद्र चावला मीडिया से भी बातचीत की. हालांकि इस दौरान वे कांग्रेस पर खुलकर तो नहीं बोले लेकिन उन्होंने बीजेपी को राष्ट्रहति की नंबर 1 पार्टी जरूर बताया है. देवेंद्र चावला के राजनीतिक कद की बात करें तो चावला 2009 में कांग्रेस की टिकट पर यमुनानगर से विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुक है लेकिन उन्हे हार का सामना करना पड़ा देवेंद्र चावला 3 दशक तक कांग्रेस के साथ रहे पार्टी में वो यूथ के जिला सचिव, ब्लॉक प्रधान,जिले के वरिष्ठ उप प्रधान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य औरप्रदेश महामंत्री के पद पर रहे हैं. हालांकि अब उनका कांग्रेस से मोहभंग हो गया है.
बता दें कि हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Haryana) से पहले भाजपा,कांग्रेस,जेजेपी, इनेलो और आप ने दूसरे दलों के जिताऊ प्रत्याशियों पर नजरें गड़ा दी हैं. यही कारण है कि पंचायत चुनाव से पहले लगातार नेता इस्तीफे देकर दूसरे दलों की सदस्यता ले रहे हैं। खासकर बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के बड़े नेताओं और पूर्व विधायकों को तोड़ने की जोड़तोड़ करने में लगे हुए हैं