ETV Bharat / city

सुनिए नेता जी: थानेसर विधानसभा के लोग महान 'विकास कार्यों' की वजह से सड़क पर चलने से डरते हैं ! - सुभाष सुधा

भले ही बीजेपी पिछली सरकारों के गड्ढ़े भरने का दावा करती हो, लेकिन सच्चाई ये है कि आज भी सरकार पिछली सरकारों के 'गड्ढ़े' भरने में नाकाम रही है. इस रिपोर्ट के जरिए देखिए कि क्या है कुरुक्षेत्र में विकास कार्यों का हाल.

सुनिए नेता जी: थानेसर विधानसभा के लोग महान 'विकास कार्यों' की वजह से सड़क पर चलने से डरते हैं!
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 6:11 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 8:58 PM IST

कुरुक्षेत्र: ईटीवी भारत हरियाणा की खास सीरीज 'सुनिए नेता जी' ! कार्यक्रम के तहत हमारी टीम कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. थानेसर की पहचान देश में गीता की जन्म स्थली के रूप में होती है. देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं, बीजेपी सरकार भी पिछले पांच सालों में गीता के नाम काफी चर्चा बटोरी है. देश-दुनिया में गीता महोत्सव और गीता जयंती कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन जहां गीता का जन्म हुआ, उस क्षेत्र के हालात का पता लगाने के लिए हमारी टीम ग्राउंड पर पहुंची और वहां के बाशिंदों जाना कि अपने विधायक के विकास कार्यों को लेकर उनकी क्या राय है.

थानेसर विधानसभा से देखिए स्पेशल रिपोर्ट

थानेसर से विधायक सुभाष सुधा हैं. जोकि बीजेपी से जीतकर आए हैं. थानेसर में देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं, लेकिन यहां सड़कों को देखकर आप भी माथा पकड़ लेंगे. कई किलोमीटर तक आपको सड़कों पर यूं ही गड्ढे दिखेंगे. लोगों का कहना है कि यहां सड़कें बने भी कई कई साल हो गए हैं. नेताजी का इन सड़कों पर आना जाना दिन में कई बार हो जाता है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि क्या उनकी नजर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों पर नहीं पड़ती या सड़क के गड्ढों में उनकी गाड़ी क्या नहीं उछलती ?

बारिश में बेहाल हो जाती है जनता !
मूलभूत सुविधाओं की अगर बात करें तो यहां बिजली भी एक बड़ी समस्या है. 1 घंटे की बारिश ने यहां के पानी निकासी और सीवरेज व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. सूखी पड़ी सरस्वती नदी ने बाढ़ जैसा रूप धारण कर लिया है और कई कॉलोनियों के अंदर पानी जमा हो गया है. लोगों का कहना है कि यहां ना तो कोई नाला है ना कोई सीवरेज व्यवस्था.

भारतीय जनता पार्टी से जीत हासिल कर सांसद रह चुके राजकुमार सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लिए सैकड़ों करोड़ का बजट उन्होंने खुद पास करवाया था, लेकिन यहां पैसा विकास कार्यों की जगह कहीं और जा रहा है. पूर्व सांसद राजकुमार सैनी का कहना है कि कुरुक्षेत्र को टॉप का शहर बनाने के लिए वो तो केंद्र से खूब पैसे लेकर आए, लेकिन शहर के हालात नहीं बदले. ऐसा लगता है, सब गोलमाल हो गया. मगर जनता को बातें नहीं काम देखना है और थानेसर की जनता शहर के हुक्मरानों से खुश तो कतई नहीं दिख रही है.

कुरुक्षेत्र: ईटीवी भारत हरियाणा की खास सीरीज 'सुनिए नेता जी' ! कार्यक्रम के तहत हमारी टीम कुरुक्षेत्र जिले के थानेसर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. थानेसर की पहचान देश में गीता की जन्म स्थली के रूप में होती है. देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आते हैं, बीजेपी सरकार भी पिछले पांच सालों में गीता के नाम काफी चर्चा बटोरी है. देश-दुनिया में गीता महोत्सव और गीता जयंती कार्यक्रमों में करोड़ों रुपए खर्च किए गए, लेकिन जहां गीता का जन्म हुआ, उस क्षेत्र के हालात का पता लगाने के लिए हमारी टीम ग्राउंड पर पहुंची और वहां के बाशिंदों जाना कि अपने विधायक के विकास कार्यों को लेकर उनकी क्या राय है.

थानेसर विधानसभा से देखिए स्पेशल रिपोर्ट

थानेसर से विधायक सुभाष सुधा हैं. जोकि बीजेपी से जीतकर आए हैं. थानेसर में देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं, लेकिन यहां सड़कों को देखकर आप भी माथा पकड़ लेंगे. कई किलोमीटर तक आपको सड़कों पर यूं ही गड्ढे दिखेंगे. लोगों का कहना है कि यहां सड़कें बने भी कई कई साल हो गए हैं. नेताजी का इन सड़कों पर आना जाना दिन में कई बार हो जाता है. ऐसे में सोचने वाली बात ये है कि क्या उनकी नजर सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढों पर नहीं पड़ती या सड़क के गड्ढों में उनकी गाड़ी क्या नहीं उछलती ?

बारिश में बेहाल हो जाती है जनता !
मूलभूत सुविधाओं की अगर बात करें तो यहां बिजली भी एक बड़ी समस्या है. 1 घंटे की बारिश ने यहां के पानी निकासी और सीवरेज व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. सूखी पड़ी सरस्वती नदी ने बाढ़ जैसा रूप धारण कर लिया है और कई कॉलोनियों के अंदर पानी जमा हो गया है. लोगों का कहना है कि यहां ना तो कोई नाला है ना कोई सीवरेज व्यवस्था.

भारतीय जनता पार्टी से जीत हासिल कर सांसद रह चुके राजकुमार सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लिए सैकड़ों करोड़ का बजट उन्होंने खुद पास करवाया था, लेकिन यहां पैसा विकास कार्यों की जगह कहीं और जा रहा है. पूर्व सांसद राजकुमार सैनी का कहना है कि कुरुक्षेत्र को टॉप का शहर बनाने के लिए वो तो केंद्र से खूब पैसे लेकर आए, लेकिन शहर के हालात नहीं बदले. ऐसा लगता है, सब गोलमाल हो गया. मगर जनता को बातें नहीं काम देखना है और थानेसर की जनता शहर के हुक्मरानों से खुश तो कतई नहीं दिख रही है.

Intro:हरियाणा राज्य में विकास के कार्य का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शुरुआत की है कार्यक्रम सुनिए नेताजी इस कार्यक्रम के दौरान हम प्रदेश की विधानसभाओं मैं सरकार द्वारा 5 साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कितना विकास हुआ जानने के लिए पहुंचेंगे हर विधानसभा में

कार्यक्रम के दौरान हमारी टीम ने कुरुक्षेत्र जिले की विधानसभा थानेसर का जायजा किया यहां के विधायक सुभाष सुधा जोकि बीजेपी पार्टी से जीतकर विधायक बने थे



Body:आपको बता दें कि कुरुक्षेत्र हरियाणा की सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है और यहां देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं और विकास के नाम पर यहां सड़कों खस्ता हालत में है मुख्य तीर्थ स्थलों पर जाने वाली सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं लोगों का कहना है कि यहां सड़के मैंने भी कई कई साल हो गए हैं और नेताजी का इन सड़कों पर आना जाना दिन में कई बार हो जाता है क्या उनकी नजर इन बड़े-बड़े गड्ढों पर नहीं पड़ती और यही गड्ढे कई बार बड़ी दुर्घटना का भी कारण बन चुके हैं


Conclusion:मूलभूत सुविधाओं की अगर बात करें तो यहां बिजली की समस्या भी एक बड़ी समस्या है 1 घंटे की हुई बारिश ने यहां के पानी निकासी और सीवरेज व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है सूखी पड़ी सरस्वती नदी में वार्ड जैसा रूप धारण कर लिया है और कई कॉलोनियों के अंदर पानी जमा हो गया है लोगों का कहना है कि यहां ना तो कोई नाला है ना कोई सीवरेज व्यवस्था और अवैध कॉलोनियां कटने के चलते सरस्वती नदी को भी कालोनियों के अंदर शामिल कर लिया जिसके कारण पानी की कोई निकासी नहीं है और यहां आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि घुटनों तक पानी जमा हो गया है और बारिश होने के घंटों बाद तक भी पानी की कोई निकासी नहीं है तो यहां विकास की पोल एक बार फिर खुलती नजर आई बड़ी बात आपको बता दें कि विधायक सुभाष सुधा की पत्नी उमा सुधा लगभग 20 सालों से नगर पालिका के चेयरमैन है और यहां हर विकास की बात करने वाली नगर पालिका की चेयरमैन के सामने विकास के दावे खोखले नजर आए
लोगों का कहना है मुख्य फ्लाईओवर की हालत खस्ता हो चुकी है और बड़े-बड़े गड्ढे इसके अंदर है और इस फ्लाईओवर को रिपेयर की जरूरत है नवीनीकरण की तो बात छोड़िए रिपेयर किए भी कई साल गुजर गए पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी यहां का विकास आपके सामने हैं।
भारतीय जनता पार्टी से जीत हासिल कर सांसद रह चुके राजकुमार सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लिए सैकड़ों करोड़ का बजट उन्होंने खुद पास करवाया है और कहीं ना कहीं इस बजट में गोलमाल हुआ है और बजट का सही उपयोग नहीं किया गया कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व नगर पालिका इसके लिए कहीं ना कहीं जिम्मेवार है जो विकास कार्य हुए उनके कार्यकाल में हुए और सबसे बड़ी समस्या शहर में पानी की निकासी को उन्होंने कहा कि इस विकास को देख कर तो ऐसा लगता है यहां कोई मछली पकड़ने वाले रहते हैं।


बाईट:-स्थानीय निवासी
बाईट:-राजकुमार सैनी एलएसपी सुप्रीमो
Last Updated : Sep 2, 2019, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.