कुरुक्षेत्र: सोमवार को शाहाबाद-लाडवा रोड पर देवी मंदिर के पास एक चलते टैंकर के टायरों में आग लग गई. टायरों से धुंआ निकलते देख टैंकर चालक खतरा भांप सूझबूझ दिखाते हुए अपने टैंकर को भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से निकाल कर लाडवा रोड पर चमन फार्म से आगे जाकर रोक दिया. इसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
टैंकर के चालक जसवंत ने बताया कि वो शीरे को लुधियाना में उतारकर खाली टैंकर लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था. जब वो शाहाबाद लाडवा रोड पर देवी मंदिर के नजदीक पहुंचा. तो उसने कुछ सामान खरीदने के लिए टैंकर रोक लिया. उसे कुछ जलने की बदबू आई, तो उसने देखा कि टायर में आग लगी हुई है. उसने इधर-उधर आग बुझाने के कुछ ढूंढना चाहा, लेकिन कहीं पानी या अन्य सामान दिखाई न देने पर वह टैंकर को स्टार्ट कर शहर से बाहर चमन पैलेस के पास पहुंचा. इतने में आग काफी भड़क चुकी थी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: झगड़े के बाद बदमाशों ने गाड़ी में लगाई आग, पुलिस मामले की जांच में जुटी
आग को बढ़ती देखकर उसने नीचे उतरकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया. इस घटना में टैंकर के सारे टायर जलकर राख हो गए.