कुरुक्षेत्र: कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है और लॉकडाउन के लंबे समय के बाद कुछ दुकानों और बाजारों को खोलने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने व्यापारी एवं मार्केट के प्रधानों की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में बढ़ती भीड़ को देखकर बाजारों में एक दिन लेफ्ट साइड व दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया.
विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार ने कई तरह की रियायतें दी थी. जिसमें दुकान खोलने की भी अनुमति मिली थी, लेकिन दुकानों के खुलते ही भड़ी बढ़ गई. इस को ध्यान में रखते हुए जिल में एक दिन लेफ्ट साइड व दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- 'कठिन दौर में किसानों पर धान ना उगाने जैसी पाबंदियों से परहेज करे सरकार'
साथ ही विधायक ने बताया कि उन्हें सब्जी मंडी के प्रधान से जानकारी मिली है कि दिल्ली से आने वाली सभी फल और सब्जियां फिलहाल बंद हैं और अब फल, सब्जियां महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश से आ रही हैं. जहां कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक है जिसके चलते वह कल सुबह उपायुक्त व स्वास्थ्य विभाग के साथ मंडी में सभी आढ़तियों व दुकानदारों से बातचीत करेंगे ताकि महाराष्ट्र और यूपी से आ रही फल, सब्जी पर रोक लगा सकें.
कुरुक्षेत्र जिले की सब्जी मंडी के दुकानदारों के 102 सैंपल भेजे जा चुके हैं और. सभी की रिपोर्ट अभी तक नेगेटिव आई है. बता दें कि कुरुक्षेत्र जिले में अब तक 1735 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 1434 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 299 सैंपल्स की रिपोर्ट आना अभी बाकी है इनमें से 2 सैंपल की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी. वह दोनों मरीज ठीक हो घर घर जा चुके हैं. फिलहाल कुरुक्षेत्र जिले में कोई पॉजिटिव केस नहीं है.
ये भी पढ़ें- ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ में कोरोना की दस्तक, 31 नए मामलों के साथ एक्टिव केस हुए 358