कुरुक्षेत्र: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सोमवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कार्यकर्ताओं को आगामी गतिविधियों के लिए निर्देश दिए.
दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि किसान इतने दिनों से आंदोलन पर बैठे हैं, सरकार कम से कम इंसानियत के नाते किसानों की बात समझे. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़े, राजहठ छोड़ें और इंसानियत के नाते इस गतिरोध को खत्म करें.
ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो से बैकफुट पर आई कांग्रेस, बीजेपी को मिला मुद्दा
बता दें कि, दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में दीपेंद्र ने सोमवार को छपरा गांव का दौरा किया. जहां पर उनका लाडवा से विधायक मेवा सिंह ने स्वागत किया. कांग्रेस नेता लगातार प्रदेश भर में किसान पंचायत कर रहे हैं और साथ ही गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं को जागरूक कर रहे हैं.