कुरुक्षेत्र: संदीप सिंह को मारने की ये धमकी (Threat to kill Sandeep Singh) फेसबुक के जरिए दी गई है. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है. कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा सदर थाने में संदीप सिंह के भाई विक्रम सिंह ने हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर संधू के बेटे हरकीरत संधू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज करके आरोपी हरकीरत संधू को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत के आदेश से न्यायिक हिरासत में कुरुक्षेत्र जेल भेज दिया गया है.
संदीप सिंह के भाई ने शिकायत में कहा है कि आज मेरे भाई जो कि हरियाणा सरकार में खेल मंत्री हैं, उनके फोन पर मैसेज आया है जिसमें हरकीरत संधू ने अपनी फेसबुक आईडी से जान से मारने की धमकी दी है. हरकीरत संधू के खिलाफ पहले भी धमकी देने का मुकदमा दर्ज है. नगरपालिका पिहोवा के चुनाव के दौरान भी मुझे, मेरे भाई और परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. मुझे, मेरे भाई और मेरे परिवार को हरकीरत संधू से जान को खतरा है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाये.
पिहोवा सदर थाना (Pehowa Sadar Thana) प्रभारी निर्मल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता विक्रमजीत सिंह ने मामला दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि उनके भाई हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह से राजनीतिक द्वेष के चलते हरकीरत सिंह ने फेसबुक पर धमकी दी है और उन्हें वाट्सएप स्क्रीन शॉट भेजा है. जिसके आधार पर आईटी ऐक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर संधू एक मामले में अभी जेल के अंदर हैं. जसविंदर संधू का आरोप है कि बीजेपी सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह ने षडयंत्र के तहत उन्हें जेल भेजवाया है. आरोप है कि इसी मामले के चलते पूर्व मंत्री के बेटे हरकीरत संधू ने संदीप सिंह को धमकी दी है. आरोपी के खिलाफ जुलाई महीने में भी एक मामला इसी तरह का दर्ज किया गया था.